पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए लोगों का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

गाजियाबाद। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा टूरिस्टों को मौत के घाट उतार दिए जाने के बाद से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। भारत ने पाक में स्थित आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तानाबूद भी किया है। सोमवार को जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा पहलगाम में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए एक दीपक शहीदों के नाम से श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस कार्यकर्ता नवयुग मार्केट स्थित दुर्गा भाभी चौक पर एकत्र हुए और शहीद स्थल पर शहीदों की याद में दीप प्रज्जवलित किया। भारत जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। वीर जवान अमर रहें। जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा, महानगर अध्यक्ष वीर सिंह जाटव, सुशांत गोयल, पुष्पा रावत, कमलेश कुमारी, पंकज तेजवानी, हाजी लियाकत, अनवर कुरैशी, सुरेंद्र शर्मा, सुभाष शर्मा, बाबूराम शर्मा, श्री चंद दिवाकर, आशुतोष गुप्ता, सूर्यकांत, प्रीति सैनी, जगदीश सैनी, राजेंद्र पंडित, आसिफ साफी आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।