- केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र को पद से हटाए जाने की मांग
नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिला। लखीमपुर में जो कुछ हुआ उसको लेकर एक ज्ञापन उन्हें सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि इस मामले के आरोपी आशीष मिश्र के पिता केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र को तुरंत उनके पद से हटाया जाए। यदि वे पद पर बने रहेंगे तो पीड़ितों को न्याय मिलना मुश्किल होगा। राष्ट्रपति को ज्ञापन देने के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब तक केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र को मंत्री पद से नहीं हटाया जाता है तब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पाएगा, यही बात हमने राष्ट्रपति जी को बताई है। पीड़ित परिवार का बार-बार यही कहना है कि जिसने भी उनके बेटे की हत्या की है उसे सख्त सजा मिले।
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि देश के केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र किसान की हत्या के अभियुक्त हैं जब तक मंत्री की बर्खास्तगी नहीं होती न्याय नहीं हो सकता है। शहीद पत्रकार और किसानों के परिजनों की भी यही मांग है। प्रियंका गांधी ने बताया कि राष्ट्रपति जी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे स्वयं इस मामले में सरकार से बात करेंगे। न्याय देश के प्रत्येक व्यक्ति को मिलना चाहिए।