गाजियाबाद। स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष मलिका नड्डा ने कहा कि स्पेशल ओलंपिक जहां एक आंदोलन है वहीं मानसिक विकलांगों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास है। वे यहां डायमंड पैलेस में आयोजित उत्तर प्रदेश स्पेशल ओलंपिक के कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि स्पेशल बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हम लगातार प्रयासरत हैं। इस प्रयास को सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत में स्पेशल ओलंपिक को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित विभिन्न स्पेशल स्कूलों के संचालक, समाजसेवी, बुद्धीजीवी वर्ग व सहयोग करने वाले लोगों को विश्वास दिलाया कि स्पेशल ओलंपिक भारत परिवर्तन लाने का जो प्रयास कर रहा है वह जरूर सफल होगा। शिक्षा के माध्यम से यूनिफाइड गेम्स स्कूलों में आयोजित हों। स्पेशल ओलंपिक भारत जो गेम्स कराता है वह स्कूलों में लागू किया जाए। यूनिफाइड गेम्स की जो कल्पना स्पेशल ओलंपिक भारत ने रखी है इसको शिक्षा विभाग के माध्यम से स्कूलों में जहां हम दिल्ली सरकार में लागू करने में सफल हुए हैं वहीं हम अन्य सरकारों के माध्यम से अन्य प्रदेशों में लागू कराने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने अपना मोटो रखा है ईच वन रीच वन। उन्होंने कहा कि विशेष ओलंपिक भारत ने हाल ही बर्लिन में आयोजित गेम्स में भाग लिया है। जिसमें भारत ने बेहतर प्रदर्शन किया और भारत को मैडल लाने में कामयाबी मिली। स्पेशल ओलंपिक भारत को 200 मेडल प्राप्त हुए हैं। 77 गोल्डर, 71 सिल्वर, 52 ब्रांज मैडल प्राप्त किए हैं। इससे देश एवं प्रदेश गौरान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों में भी क्षमताएं हैं, इन बच्चों में भी टैलेंट है, आईए हम सब मिलकर इनकी एलिबिटी को देखें ना कि डिसएबिलिटी को। जब हम यह फर्क महसूस कर लेंगे तो इन विशेष बच्चों को हम समाज समानता एवं जीवन में एक नया रास्ता भी दिखा सकेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में फोटोग्राफी कर रहे विशेष बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की और उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी। उनका टैलेंट बता रहा है कि उनमें भी क्षमता है और यह सब भी वे कर सकते हैं जो आम बच्चे कर सकते हैं। आईए हम सब मिलकर इन बच्चोें का हाथ थामें और इनको हम आगे बढ़ाएं। उन्होंने आर्टिस्ट सिंगर राकेश के गानों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि खेलो इंडिया में भी विशेष बच्चों को स्थान मिलेगा। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेन्द्र कश्यप, विशेष ओलंपिक के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शुक्ला, विशेष ओलंपिक के बिजनेस एक्सपर्ट ललित जायसवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर एसओबी उत्तर प्रदेश ने अपनी वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर का भी अनावरण किया। कार्यक्रम में स्पेशल बच्चों द्वारा गणेश वंदना, नृत्य और गीत की प्रस्तुति दी। ललित जायसवाल ने आए हुए सभी अतिथियों का बुके, शॉल और मोमेंटो देकर स्वागत किया। सभी सहयोगियों, खिलाड़ियों, कोच और स्पेशल बच्चों के लिए अपना स्कूल चलाने वाले सभी को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मनित किया गया। अपने सम्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शुक्ला ने एसओबी उत्तर प्रदेश द्वारा किए गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्पेशल बच्चों के लिए पिछले एपिसोड में मन की बात कार्यक्रम को भी स्क्रीन पर सुनाया गया। राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, सांसद वीके सिंह की पत्नी भारती सिंह, एमएलसी दिनेश गोयल आदि मौजूद रहे जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में सिविल डिफेंस के अनिल अग्रवाल, दीपक गुप्ता, इंद्रपाल सिंह, शैफाली गुप्ता व दिव्यांशु सिंघल ने अहम भूमिका निभाई। मंच संचालन पूनम शर्मा ने किया।