देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सहस्त्रधारा रोड के निकट गुजराड़ा गांव में चलाये जा रहे जन चेतना केन्द्र में अब अलग से कंप्यूटर प्रशिक्षण का कार्य भी आरम्भ कर दिया गया हैं। यहां चलाये जा रहे पठन-पाठन कार्यक्रम में नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करने आ रहे लगभग पच्चीस छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर सिखाने का काम शुरू हो गया है। इस प्रशिक्षण के तहत पहले दौर में छठी, सातवीं, आठवीं तथा नवीं कक्षा में पढ़ने वाले उन बच्चों को लिया गया है, जो सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं और जहां अभी तक कंप्यूटर की शिक्षा आरम्भ नहीं की गयी है। कंप्यूटर प्रशिक्षण देने का कार्य निक्की चौधरी द्वारा किया जा रहा है। केन्द्र के मुख्य संचालक कमल सेखरी न बताया कि जल्द ही कंप्यूटरोंं की संख्या बढ़ाकर सिखाने का काम केन्द्र में आरम्भ कर दिया जायेगा।