- 7 मार्च की रात से बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
नई दिल्ली। एक तरफ जहां यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध हो रहा है तो वहीं भारत में महंगाई की मार लोगों पर पड़ने लगी है। अमूल दूध ने जहां दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं वहीं अब एलपीजी के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। मार्च के शुरूआत में ही महंगाई का यह डबल झटका लगा है। पेट्रोलियम कंपियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी करते हुए कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 105 रुपये बढ़ गया है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी होने से होटल और रेस्टोरेंट चलाने वाले व्यवसायियों की जेब पर ज्यादा असर पड़ने वाला है। दाम में बढ़ोतरी के बाद अब 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर एक मार्च यानी आज से ही अब दिल्ली में 1907 रुपये के बजाए 2012 रुपये में मिलेगा। कोलकाता, मुंबई में भी बढ़े हुए रेट अलग-अलग हैं।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी भी स्थिर रखी गई हैं। हालांकि इस दौरान कच्चे तेल की कीमत में 102 रुपये डॉलर प्रति बैरल इजाफा हुआ। ऐसे में संभावना व्यक्त की जा रही है कि आने वाले समय में या कहें तो पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद घरेलू सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोतरी की जा सकती है। दस मार्च को विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे लेकिन सात मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण है, संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि सात मार्च की रात से ही पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लग सकती है।