गाजियाबाद। खेतान वर्ल्ड स्कूल में रंग तरंग दिवाली मेले का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों और उनके माता-पिता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मेले की विशेषता यह थी कि सभी सामग्री बच्चों द्वारा तैयार की गई थी, जिनमें पेंटिंग, दीये, गहने, कोस्टर और अन्य सामग्री शामिल थे। बच्चों ने लड्डू और अन्य खाने के सामान भी बनाए। लोगों ने जमकर खरीदारी की और बच्चों का हौसला बढ़ाया। मेले में ग्रामीण माहौल भी बनाया गया, जिसमें मेहंदी वाले, मिट्टी के सामान और चूल्हे पर पकी हुई चाय परोसी गई। स्कूल को आर्ट गैलरी में बदल दिया गया, जहां बच्चों की पेंटिंग प्रदर्शित की गई। शिक्षकों ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया और एनजीओ के साथ मिलकर इस मेले से हुई कमाई को जरूरतमंदों के लिए दान किया गया। इस आयोजन ने न केवल बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा दिया, बल्कि समुदाय को एक साथ लाने और जरूरतमंदों की मदद करने का भी अवसर प्रदान किया। यह एक सच्ची दिवाली की भावना का प्रतीक था।