उत्तर प्रदेशगाजियाबादस्वास्थ्य
सीएमओ ने किया यूडीएसपी का शुभारंभ, पोर्टल के माध्यम से मिलेगी टीकाकरण की जानकारी

गाजियाबाद। अब रियल टाइम में टीकाकरण की जानकारी पोर्टल के माध्यम से मिल सकेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल (यूडीएसपी) पर वैक्सीन प्रिवेन्टबल डिजीज यानि वीपीडी मॉडयूल को शुरू किया है। इस पोर्टल के माध्यम से जिले की सरकारी इकार्यों पर आने वाले डिप्थीरिया, पोलियो, परटयूसिस, मीजल्स, न्यूनेटल टिटनेस आदि रोगों की जानकारी मिल सके। साथ ही इसकी रियल टाइम जानकारी भी मुख्यालय से साझा की जा सकेगी। सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन ने इस पोर्टल को शुरू किया है। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ.रविन्द्र, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.नीरज अग्रवाल, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.आरके गुप्ता, एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ.शिवी अग्रवाल, एआरओ रामबाबू मौजूद रहे।