राजनीतिराज्यलेटेस्ट

सीएम योगी ने शहर विधानसभा सीट उपचुनाव को लेकर ली अहम बैठक, दिया जीत का मंत्र

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह शुक्रवार को गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने यहां दो जगह कार्यक्रमों में शिरकत की। कौशांबी के एक बड़े होटल में जहां एक निजी चैनल के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया वहीं लोहियानगर स्थित हिन्दी भवन में शहर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर संगठन पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को जीत का मूल मंत्र दिया। उन्होंने सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। सीएम योगी ने कहा कि फील्ड में जाकर जनता से फीड बैक भी लिया जाए। बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की पहुंच और केन्द्र और यूपी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य के बारे में विस्तार से बताया जाए। शहर विधानसभा उप चुनाव की तैयारी हेतु बैठक का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंच पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशौदिया, सांसद अतुल गर्ग,महापौर सुनीता दयाल, उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी मंत्री बृजेश सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप, पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, एमएलसी दिनेश गोयल, विधायक अजीत पाल त्यागी, नंदकिशोर गुर्जर, मंजू सिवाच, धर्मेश तोमर, क्षेत्रीय महामंत्री हरि ओम शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान , महामंत्री गोपाल अग्रवाल मौजूद रहे। मंच संचालन संजीव शर्मा ने किया।
सतेन्द्र शिशौदिया ने अपने संबोधन में कहा सभी कार्यकर्त्ता अपने लिए आबंटित कार्य का पूरा होमवर्क बूथ लेवल पर अवश्य करें। आपको अपने 60 प्रतिशत मतदान को 80 प्रतिशत में बदलना है। क्षेत्रीय महामंत्री हरि ओम शर्मा ने शहर विधानसभा का संगठन वृत का विवरण देते हुए कहा विधानसभा में 506 बूथ 32 वार्ड और 5 मंडल आते हैं। जिनमें संगठन ने अपना धरातलीय कार्य तैयार कर लिया है। सांसद अतुल गर्ग ने कहा लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने खुद आगे बढ़कर मोदी योगी के नाम पर वोट मांगे और जीत हासिल की। उपचुनाव में भी कार्यकर्त्ता वही दोहराने वाला है।
बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कार्यकर्ता संवाद और समन्वय अवश्य स्थापित करे। उन्होंने सभी मोर्चे और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और संयोजकों के साथ उनके द्वारा उपचुनाव के लिए की गई तैयारी का जायजा लिया और कहां कि अपने मोर्चे प्रकोष्ठ और वर्ग के सभी लोगों को एक मंच पर लाकर भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य की जानकारी देकर भाजपा के लिए वोट की अपील करें सभी को अपने-अपने टीम में 10-10 व्यक्तियों को जोड़कर बूथ पर डेरा डाल देना है । बूथ जीता- चुनाव जीता ही, जीत का मूल मंत्र है। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, मोर्चे प्रकोष्ठों के अध्यक्ष महानगर प्राधिकारी शक्ति केंद्र प्रमुख मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी एवं प्रवासी कार्यकर्ता मौजूद रहे, सीएम योगी के आगमन को लेकर पिछले दो दिनों से पुलिस-प्रशासन जोरशोर से तैयारियों में जुटा था। सुरक्षा व्यवस्था को बेहद टाइट रखा गया। सीएम योगी के आगमन से पहले डिवाइडरों पर पेंट कराया गया, सड़कें साफ कराई गर्इं, लेकिन सीएम योगी के आगमन से पहले हुई झमाझम बारिश ने नगर निगम और अन्य विभागों द्वारा किए गए साफ-सफाई के कार्यों पर पानी फेर दिया। सीएम योगी लगभग पौन घंटे तक बैठक लेते रहे।वहीं पूर्व सांसद वीके सिंह भी सीएम योगी के कार्यक्रमों में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button