राज्यलेटेस्टस्लाइडर

सीएम योगी ने उज्जवला 2.0 योजना के 10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से किया लाभान्वित

  • प्रधानमंत्री ने महोबा जनपद से उज्जवला 2.0 का वर्चुअल माध्यम से किया शुभारम्भ
  • देश का सर्वाेच्च खेल पुरस्कार मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा गया है: प्रधानमंत्री
    लखनऊ।
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महोबा जनपद से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के द्वितीय चरण (उज्जवला 2.0) का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मलित हुए। मुख्यमंत्री द्वारा उज्जवला 2.0 योजना के 10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के प्रथम चरण के विभिन्न राज्यों के 5 लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद कर सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने बताया कि उज्जवला योजना ने कई महिलाओं के जीवन को रोशन किया है। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, यह हम सबको अपने देश के वीर सपूतों को याद करने का अवसर देता है। देश का सर्वाेच्च खेल पुरस्कार बुंदेलखंड के मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा गया है। इसके साथ ही, उन्होंने बुंदेलखंड के वीर सपूतों को भी याद किया।
    प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के गरीब परिवारों को कुल 1 करोड़ 47 लाख 43 हजार 862 रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए। वे गरीब परिवार, जो उज्ज्वला योजना के प्रथम चरण में योजना से आच्छादित होने से छूट गए, उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के द्वितीय चरण में लाभान्वित किया जाएगा।
    बायोफ्यूल प्रदर्शनी का सीएम ने किया शुभारंभ
    कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा विश्व बायोफ्यूल दिवस के अवसर पर जनपद महोबा की पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड में आयोजित बायोफ्यूल प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ कर अवलोकन भी किया गया। साथ ही, जनपद मुजफ्फरनगर में स्थापित किए जा रहे कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लाण्ट का शुभारम्भ भी किया गया। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि उज्जवला योजना से प्रथम चरण में 8 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं। उत्तर प्रदेश में 1.5 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना कालखंड में 6 माह तक उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले रसोई गैस कनेक्शन लोगों को दिवा-स्वप्न जैसा लगता था। गैस कनेक्शन मिलने से प्रदूषण मुक्त वातावरण सृजित हुआ है। उत्तर प्रदेश में महिलाओं की गरिमा एवं सम्मान की रक्षा के लिए 2.61 करोड़ परिवारों को इज्जत घर, 1.52 लाख कन्याओं की सामूहिक विवाह के माध्यम से शादी, कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 7.81 लाख बालिकाओं, महिला पेंशन से 29 लाख महिलाओं को लाभान्वित किया गया है।
    बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 70 प्रतिशत कार्य पूरा
    मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है। नवंबर, 2021 तक इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। डिफेंस कॉरिडोर के लिए झांसी और चित्रकूट जनपद में क्रमश: 3,000 तथा 1,500 एकड़ का लैंड बैंक तैयार किया गया है। बुंदेलखंड में 9,000 करोड़ रुपये की लागत से हर घर नल योजना के तहत पाइप लाइन के माध्यम से घर-घर में पेयजल पहुंचाने का कार्य प्रगति पर है। इसका 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। दिसंबर, 2021 तक यह योजना पूरी हो जाएगी, जिससे हर घर को शुद्ध पेयजल मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा उड़ान योजना के अंतर्गत ललितपुर और चित्रकूट में एयरपोर्ट की सौगात दी गयी है। यह अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने यह भी बताया कि उज्जवला योजना 2.0 अपने आप में विशेष है। इस बार इस योजना के तहत 1 करोड़ आदिवासी और प्रवासी परिवारों को भी लाभान्वित किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति कहीं भी रहकर आॅनलाइन उज्जवला पोर्टल के माध्यम से इस योजना का लाभ ले सकेगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वर्चुअल माध्यम से उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए बायोफ्यूल के फायदे गिनाते हुए कहा कि उज्जवला योजना ने महिलाओं के जीवन को उज्जवल बनाया है। इससे महिलाओं के जीवन में आर्थिक एवं सामाजिक सुधार हुआ है। इस दौरान वर्चुल माध्यम से केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश, लोक निर्माण राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button