राजनीतिराज्यलेटेस्टस्लाइडर

बिजनौर में राजकीय मेडिकल कॉलेज का सीएम योगी ने किया शिलान्यास

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर में केन्द्र सहायतित योजना फेज-3 के अन्तर्गत निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अनुकम्पा व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के परिश्रम से जनपद बिजनौर को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर विभिन्न शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र वितरित किये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज, बिजनौर महात्मा विदुर के नाम से जाना जाएगा। जनपद बिजनौर का इतिहास अपनी गौरवशाली परम्परा के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज जनपद के लोगों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सेवाओं को प्रदान करने में मदद करेगा। अब जनपद के युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस मेडिकल कॉलेज से जुड़कर यहां के युवा अपनी मेहनत से लोगों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज, बिजनौर की प्रस्तावित लागत 281.52 करोड़ रुपये थी। प्रदेश सरकार की मितव्ययिता व पारदर्शी व्यवस्था से यह मेडिकल कॉलेज लगभग 246 करोड़ रुपये में बनकर तैयार होगा।
बिजनौर के लगभग 90 हजार किसानों का 550 करोड़ रुपए का फसली ऋण माफ किया गया है। जनपद के 3,71,224 किसानों के बैंक खातों में किसान सम्मान निधि योजना के 560 करोड़ रुपये अंतरित किए गए हैं। प्रदेश सरकार शीघ्र ही गन्ना के खरीद मूल्य में वृद्धि की घोषणा करने वाली है। जनपद के 3 लाख 46 हजार 697 गन्ना किसानों को 12951.34 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है।
जनपद के 247 युवाओं को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 8 करोड़ 59 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार लोगों के समग्र कल्याण एवं देश की सुरक्षा व विकास के लिए बिना रुके, बिना थके, बिना झुके, बिना डिगे लगातार कार्य कर रही हैं।
इस अवसर पर वित्त, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, व्यावसायिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अशोक कटारिया, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button