- स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे का किया जा रहा है मजबूत
- 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट एवं स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिनी के दौरे पर वेस्ट यूपी में हैं। कल मेरठ और हापुड़ में विकास, कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक व एक सभा को संबोधित करने के बाद वे गाजियाबाद पहुंचे। आज सुबह उन्होंने जनप्रतिनिधियों व पार्टी कार्यकर्ताओं से विस्तार से मंत्रणा की। सीएम योगी ने कल हापुड़ में 810 करोड़ रुपये से अधिक की 274 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 460 करोड़ रुपये से अधिक की 142 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 350 करोड़ रुपये से अधिक की 132 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लक्ष्य के साथ जनपद हापुड़ को समग्र विकास के अभियान को जोड़ा गया है। इस विकास की कड़ी को और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तत्परता से कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद हापुड़ के निर्माण के 11 वर्ष के बाद भी यहां जिला चिकित्सालय स्थापित नहीं हो पाया था। अब यहां विभिन्न सुविधाओं से युक्त जिला चिकित्सालय का लोकार्पण किया जा रहा है। अतिशीघ्र यहां जिला मुख्यालय, इंटीग्रेटेड कचहरी के निर्माण के साथ ही, सभी जिला स्तरीय कार्यालयों का निर्माण एक ही कैम्पस में किया जाएगा, जिससे जनता की पहुंच आसान एवं सुगम हो जाएगी। यह सभी कार्य विकास की प्रक्रिया में नया योगदान प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि भोजन के साथ हापुड़ का पापड़ न हो तो भोजन का स्वाद कम हो जाता है। मेरठ मण्डल के भ्रमण के दौरान हापुड़ का दौरा उनकी वरीयता में रहता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हापुड़ और मेरठ के बीच से गंगा एक्सप्रेस-वे निकल रहा है। हापुड़ से प्रयागराज की यात्रा करने में अभी 16 से 20 घण्टे लगते हैं। गंगा एक्सप्रेस-वे बनने के बाद यह दूरी मात्र 06 घण्टों में तय की जा सकेगी। जनपद गौतमबुद्धनगर में नोएडा अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, मेडिकल डिवाइस पार्क एवं फिल्म सिटी बनने से यहां के लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में 01 हजार युवाओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन उपलब्ध कराए गए हैं। प्रदेश सरकार ने 02 करोड़ युवाओं को टैबलेट एवं स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश के युवाओं को स्मार्ट बनाने के लिए उन्हें केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। प्रत्येक परिवार के एक युवा को नौकरी व रोजगार प्रदान करने के लक्ष्य के साथ कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने उत्कर्ष को प्राप्त किया है। उत्तर प्रदेश, देश में एक अग्रणी प्रदेश के रूप में उभरा है। कोरोना प्रबन्धन में पूरे विश्व ने उत्तर प्रदेश का लोहा माना है। प्रदेश के सभी व्यक्ति यदि ईमानदारीपूर्वक अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तो प्रदेश नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक टैÑक्टर, प्रतीकात्मक चेक, प्रतीकात्मक गोल्डन कार्ड एवं लैपटॉप प्रदान किए।
इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि व शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।