लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सियासी पारा रोजाना नई उछाल मार रहा है। राजनेताओं के बयानों के बाद सवाल-जवाब भी शुरू हो गए हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी अयोध्या नगरी घूम आए हैं। जबकि सपा अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव नारा दे रहे हैं कि मैं आ रहा हूं…। एक तरह से सत्तारुढ़ योगी सरकार पर विपक्षी दल रोज ही हमले कर रहा है। सीएम योगी भी सभी को उनकी ही भाषा में जवाब दे रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के अयोध्या आने पर सीएम योगी ने कहा कि जो लोग भगवान राम का नाम सुनते ही चुप हो जाते थे आज वे ही लोग अयोध्या आकर राम की शरण में हैं। अखिलेश के मैं आ रहा हूं के जवाब में सीएम योगी ने कहा है कि इसका मतलब है कि उत्तर प्रदेश में फिर लूट, अपहरण, अराजकता, गुंडागर्दी व दंगाइयों को प्रोत्साहन मिलेगा।
भाजपा के समाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब यह संभव नहीं है क्योंकि अब प्रदेश बदल चुका है। उन्होंने कहा कि 2017 में जब भाजपा की सरकार बनी तो पहला काम किसानों की कर्जमाफी और बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो दल बनाने का काम किया था। लेकिन 2012 में जब सपा की सरकार बनी तो पहला काम रामजन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वाले आतंकी का मुकदमा वापस लेने का हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रदेश अब विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में कानून का राज है।