
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमरोहा में 433 करोड़ रुपए लागत की कुल 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास की गई परियोजनाओं में विधानसभा अमरोहा में 267.47 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पुलिस लाइन के आवासीय/अनावसीय भवन, विधानसभा हसनपुर में 45.32 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 132 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र चचौरा, विधानसभा हसनपुर में 23.92 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सोहतपुर, विधानसभा हसनपुर में 13.54 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अग्निशमन केन्द्र, विधानसभा अमरोहा में 14.43 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नवीन मण्डी स्थल में मैंगो एवं वेजीटेबल इण्टीग्रेटेड पैक हाउस सहित कुल 18 परियोजनाएं सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जनपद अमरोहा में एक साथ 433 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास सम्पन्न हुआ है। यह विकास परियोजनाएं जनपदवासियों के जीवन में सुधार व समृद्धि लाएंगी।
वर्तमान राज्य सरकार की भ्रष्टाचार एवं अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है। कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई है। सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने वालों, गरीबों, कमजोरों को सताने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कोविड-19/निर्वाचन के दौरान मृतकों के आश्रितों में श्रीमती मुकेश पत्नी स्व. श्री सोरन सिंह तथा श्रीमती प्रीति सिंह पत्नी स्व. अरुण कुमार को मृतक आश्रित के रूप में अध्यापक के रूप में नियुक्ति पत्र एवं 30 लाख रुपए की अनुग्रह धनराशि प्रदान की गई। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आयुष्मान भारत योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह के रूप में जनपद अमरोहा का ओडीओपी उत्पाद ढोलक देकर सम्मानित किया गया।