

- ‘उत्कर्ष के 8 वर्ष’ ‘मेला व प्रदर्शनी” में लगी प्रदर्शनी/स्टालों का विधायक संजीव शर्मा ने किया अवलोकन
गाजियाबाद। जिला प्रशासन गाजियाबाद द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की ”सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति” के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ”उत्कर्ष के 8 वर्ष” थीम पर कविनगर रामलीला मैदान में ”मेला व प्रदर्शनी” के द्वितीय दिवस के पूर्वाह्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजीव शर्मा विधायक सदर द्वारा जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये विकास कार्यो की प्रदर्शनी/स्टालों का दृश्यावलोकन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सदर संजीव शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के आगमन पर पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा अपने—अपने विभागों में संचालित योजनाओं के संचालन एवं क्रियान्वयन का मंच के माध्यम से उपस्थित गणमान्यों को संक्षिप्त विवरण दिया गया। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विस्तृत विवरण की प्रगति रिपोर्ट की पुस्तकें सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सहित सम्बंधित विभागों के स्टॉल पर उपलब्ध हैं। कृप्या योजनाओं की जानकारी व लाभ प्राप्त करने के लिए स्टॉल से पुस्तकें व ब्रोशर प्राप्त करें। साथ ही योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए उक्त योजना से सम्बंधित स्टॉलों के माध्यम से आवेदन भी कर सकते हैं।
विधायक संजीव शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिला प्रशासन गाजियाबाद द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की ”सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति” के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ”उत्कर्ष के 8 वर्ष” थीम पर ”मेला व प्रदर्शनी” का भव्य आयोजन किया गया है, जिसमें सभी जनपदवासियों सहित अन्य सभी गणमान्यों का स्वागत है। डबल इंजन की सरकार ने लोक कल्याणकारी योजना संचालित कर, उन्हें शत—प्रतिशत धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है। इस कड़ी में पात्र लाभार्थियों को सुगमता और सुविधा दिलाने हेतु आवेदनों की प्रक्रिया को आॅनलाईन किया है। मोदी—योगी के निर्देशन एवं नेतृत्व में हर वर्ग— हर आयु के व्यक्ति के हित में लाभकारी योजनाएं संचालित हैं। डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य है सबका साथ—सबका विकास। मेरा सभी जनपदवासियों से अनुरोध है कि वे प्रदर्शनी व मेले में आएं और जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये 80+ स्टॉलों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए आवेदन करें और डबल इंजन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।