देहरादून। नवजन चेतना केन्द्र परिसर में पठन-पाठन के लिए आ रहे बच्चों को टी-शर्ट का वितरण किया गया। ये टी-शर्ट अस्सी फीसदी केसरिया रंग की हैं। केन्द्र के बच्चों को करीब 40 टी-शर्ट वितरित की गई। इन टी-शर्ट को यहां आने वाले बच्चे स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में उन ट्रैक सूट के नीचे पहनेंगे जो ट्रैक सूट कुछ दिन पूर्व उन्हें वितरित किए गए थे। एक ही पौशाक में ये सभी बच्चे नजर आएंगे और यहां पर स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़ी धूमधाम से मिलकर मनाएंगे। पूर्व में वितरित किए गए ट्रैक सूट और ये टी-शर्ट गाजियाबाद के समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार रवि अरोड़ा द्वारा केन्द्र को दी गई हैं। स्वतंत्रता दिवस पर प्रस्तुत करने के लिए बच्चों ने विशेष कार्यक्रम तैयार किए हैं जिसमें कई गीत और नृत्य भी शामिल हैं। बच्चों का उल्लहास अभी दो दिन पहले ही देखने को बनता है। 15 अगस्त को कुछ ऐसे मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया है जो केन्द्र में समय-समय पर आकर अपना भौतिक सहयोग भी देते हैं। केन्द्र के प्रमुख संचालक कमल सेखरी के अलावा केन्द्र को विशेष सहयोग दे रहे रमेश पेटवाल और कंप्यूटर विभाग की प्रभारी आंचल मंगई भी मौजूद रहीं।