29 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से ली बैठक, मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण


गाजियाबाद। 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गाजियाबाद दौरा प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नमो भारत ट्रेन में साबिाबाद रेलवे स्टेशनसे सफर कर दिल्ली आनंद विहार तक जाएंगे। जहां वह इसे आगे के
प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसी से लेकर स्थानीय कमिश्नरेट पुलिस भी तैयारियों में जुटी है। इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मेरठ मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी जे, डीएम इन्द्र विक्रम सिंह, सीडीओ अभिनव गोपाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की
तैयारियों को लेकर समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कार्यक्रम में सबंध में प्रोग्राम स्थल की तैयारियों, हिंडन एयरपोर्ट से स्टेशन तक के रूट आदि के बारे में जानकारी ली। साथ ही कड़े निर्देश दिए कि सुरक्षा को लेकर कोई कोताही न बरती जाएं। करीब एक घंटे तक चली वीडियो कांफ्रेसिंग में प्रशासनिक अधिकारियों की डयूटी आदि को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक के उपरांत मंडलायुक्त ने डीएम कक्ष में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया व मुख्यालय का भी निरीक्षण
किया। इसके बाद मंडलायुक्त ने पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर वहां
सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट से साहिबाबाद स्टेशन तक के पीएम के काफिले का रूट मार्ग परखा। सड़कों की मरमत, सौंदर्यीकरण कार्य, सफाई व्यवस्था को लेकर ाी कड़े निर्देश दिए।