उत्तर प्रदेशस्लाइडर

मुख्यमंत्री ने आगरा में 30 वें भीम नगरी समारोह का किया उद्घाटन

  • डॉ. भीमराव आंबेडकर शोभा यात्रा का शुभारम्भ किया
    लखनऊ।
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बोधिसत्व भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। वह युग प्रवर्तक हैं। भारत के संविधान के शिल्पी होने के साथ-साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत के शिल्पी के रूप में उन्होंने जो प्रेरणा दीं, उनसे प्रेरित होकर के डबल इंजन सरकार कार्य कर रही है। गरीबों, दलितों, वंचितों के लिए बाबा साहब ने आरक्षण की बात की थी। सरकार ने आरक्षण को लगातार लागू रखने तथा गरीब, दलित विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने का कार्य कर रही है।
    मुख्यमंत्री जनपद आगरा में 30वें भीम नगरी समारोह में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर शोभा यात्रा का शुभारम्भ भी किया। उन्होंने कहा कि आगरा की इस ऐतिहासिक भीम नगरी में आयोजित बाबा साहब का जयंती समारोह अपने पूर्वजों और महापुरुषों के प्रति सम्मान को व्यक्त करता है। आप सभी बाबा साहब के अनुयायियों ने उन्हें जीवन्त बनाए रखा है। यह अभिनन्दीय व सराहनीय है।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. अंबेडकर की स्मृति को जीवंत बनाए रखने, बाबा साहब के दर्शन पर शोध कार्यों को बढ़ावा देने और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्रों को उच्च शिक्षा अर्जित करने के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था देने हेतु प्रदेश सरकार डॉ. भीमराव अंबेडकर महासभा के साथ मिलकर लखनऊ में एक भव्य स्मारक बनाने का कार्य कर रही है। इसी प्रकार राज्य सरकार आगरा में भी बाबा साहब के जीवन दर्शन और भगवान बुद्ध की शिक्षाओं पर आधारित शोध केंद्र बनाएगी, जहां छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप की विशेष व्यवस्था के साथ-साथ छात्रावास की सुविधा भी मिलेगी। प्रदेश सरकार बुद्ध विहार, लखनऊ में भी एक भव्य स्मारक बनाने का कार्य करने जा रही है।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की गारंटी के अंतर्गत प्रदेश सरकार जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करने तथा हर गरीब के जीवन को उन्नत बनाने का अभियान आगे बढ़ा रही है। जीरो पॉवर्टी का अभियान डॉ. आंबेडकर के नाम पर जाना जाएगा। इसके तहत पात्र गरीबों को जमीन का पट्टा, आवास, शौचालय, राशन कार्ड, गोल्डन कार्ड, नौकरी या रोजगार सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। यह सभी कार्य बाबा साहब को समर्पित होंगे। लोगों ने विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बदलते हुए भारत को देखा है। 80 करोड़ लोग नि:शुल्क राशन की सुविधा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। 50 करोड़ लोग आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, 12 करोड़ गरीबों के घर में एक-एक शौचालय, 12 करोड़ घरों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का रसोई गैस कनेक्शन तथा 4 करोड़ गरीबों को आवास की सुविधा से आच्छादित किया गया है।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि हर भारतवासी डॉ. आंबेडकर की सेवाओं के लिए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता है। उनकी सेवाएं अमूल्य थीं। विपरीत परिस्थितियों में सामाजिक बेड़ियों को तोड़ते तथा सामाजिक भेदभाव का सामना करते हुए उन्होंने शून्य से शिखर तक की यात्रा की थी। यह संघर्षों की यात्रा थी। भगवान बुद्ध ने हमें संघर्ष की प्रेरणा दी है। संघर्षों में पला-बढ़ा व तपा हुआ व्यक्ति ही सिद्धि को प्राप्त करता है। सिद्धि की पराकाष्ठा व्यक्ति को मानव से महामानव बनाती है। बाबा साहब ने अपने संघर्षों से इसे प्राप्त किया है। डॉ0 आंबेडकर वंचितों, दलितों, गरीबों सहित समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा पुरुष हैं, जिन्होंने जीवन को उज्ज्वल बनाने की राह दिखायी।
    इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button