राष्ट्रीयलेटेस्ट

ख्यातिप्राप्त फिल्मकार अमित आर अग्रवाल की किताब Cine माँ का समारोहपूर्वक हुआ विमोचन

गाजियाबाद। Cine माँ नामक किताब का विमोचन समारोहक पूर्वक किया गया। किताब के लेखक लार्ड बेडन-पॉवेल राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 विजेता एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्मकार अमित आर अग्रवाल हैं। किताब का विमोचन भारत के लिए IWAS World Games-2022 में स्वर्ण पदक जीतकर लाने वाली पेरा एथलीट श्वेता शर्मा ने किया। फ्रांस के फिल्म-प्रेमी, पॉल एमानुएल ने पुस्तक की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पुस्तक किसी भी फिल्मकार के लिए फिल्म बनाने का अचूक नुस्खा है। Cine माँ के विमोचन के साथ ही बएनहैफ अवार्ड्स एंड फेस्टिवल के आठवें संस्करण की शुरूआत भी हुई। रेखा वोहरा जो कि Gem Mines और रेखा वोहरा फाउंडेशन से जुड़ीं हैं और कार्यक्रम की प्रायोजक भी हैं ने कहा कि जिस तरह से अमित छोटे-छोटे शहरों में कला और कलात्मक कार्यों में सक्रिय लोगों को बएनहैफ की मदद से आगे ला रहे हैं वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। कार्यक्रम की मुख्य-अतिथि श्वेता ने कहा कि Cine माँ पुस्तक निसंदेह ही उन सभी लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी जो कला और फिल्मों के क्षेत्र में अपना मुकाम बनाना चाहते हैं।
पुस्तक का प्रकाशन वाइटल-विश्व पब्लिकेशन्स से हुआ है। प्रकाशक विश्वमोहन ने कहा कि वे किताब के प्रति लोगों के आकर्षण से बहुत ही उत्साहित हैं। जल्द ही किताब अमेजन फ्लिपकार्ट जैसी वेब्सीटेस पर उपलब्ध होगी।
दिल्ली-एनसीआर के हिपस्टर्स कैफे पर कार्यक्रम संपन्न हुआ। हिप्स्टर कैफे के संचालक भास्कर ने कहा कि वो इस तरह के कलात्मक कार्यक्रम करते रहते हैं, क्योंकि कला समाज को एक रचनात्मक आयाम देती है। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी 2023 को अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में पुस्तक का अंतर्राष्ट्रीय मंच पर विमोचन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button