लेटेस्टशहर

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ई.वी.एम, वीवीपैट वेयरहाउस के निरीक्षण में दिशा-निर्देश

  • फार्म 6, 7, 8 के लिए होम टू होम सर्वे कराया जाए: नवदीप रिणवा
    गाजियाबाद। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा (आई.ए.एस) ने मंगलवार को ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों ने विशेष दिशा-निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट आगमन पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। तदोपरांत नवदीप रिणवा के सम्मान में गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। इसके पश्चात मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। जहां बारिकी से निरीक्षण करते हुए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जायेगी। निरीक्षण के दौरान भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, सी.पी.आई.(एम.) एवं आम आदमी पार्टी के प्रतनिधि उपस्थित रहे।
    महात्मा गांधी सभागार में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि हमारी मशीनरी जब कार्य करती है तभी सही आंकड़े सामने आते हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि अंग्रेजी में भरे सभी फार्मों को हिन्दी में भी भरा जाए। साथ ही अन्य जिलों से सम्बंधित पहचान पत्रों के फार्मों व 80 वर्ष से ज्यादा के मतदाताओं पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। फार्म 6, 7, 8 के लिए होम टू होम सर्वे कराया जाए। मतदाताओं के पहचान पत्र बनाते समय उनकी फोटो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रदेश स्तर पर पेंडिंग फार्मों का जल्द ही निस्तारण कर दिया जायेगा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के दौरान समस्त फार्मों के निस्तारण हेतु समस्त सम्बन्धितों को निर्देशित करते हुए मतदाता सूची के शुद्धिकरण हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के समापन पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए दिशा—निदेर्शों का पूर्ण गुणवत्ता से पालन किया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव, एडीएम एलए श्याम अवध चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, जिला सूचना अधिकारी योग्रेन्द्र प्रताप सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button