देहरादून। विगत एक वर्ष से भी अधिक समय से यहां गुजराड़ा गांव में स्थित नवजन चेतना केन्द्र में गरीब बच्चों के लिए निशुल्क चलाए जा रहे पठन-पाठन कार्यक्रम तथा निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र के साथ-साथ अब संस्था द्वारा शीघ्र ही चेतना सीनियर सिटीजन होम के नाम से वरिष्ठ नागरिकों के लिए 24 घंटे का रेजीडेंट केयर सेंटर आरंभ करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत संस्था देहरादून के पहाड़ी क्षेत्रों में जमीन तलाशने करने का कार्य भी पूरा कर चुकी है। केन्द्र के मुख्य संचालक कमल सेखरी ने बताया कि शीघ्र ही संस्था के वर्तमान परिसर में कुछ अस्थाई कमरों का आवश्यकता अनुसार निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा और जल्द ही चेतना सीनियर सिटीजन होम के लिए निर्धारित होने वाले भूखंड पर भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा। श्री सेखरी ने अपने सभी मित्रों और शुभचिंतकों से अपील की है कि वो संस्था के इस सामाजिक हित के कार्य में अपना हर संभव सहयोग प्रदान करें। संस्था को दिए जाने वाले आर्थिक सहयोग में प्रत्येक सहयोगी आयकर के नियमानुसार 80 जी और 12 ए में छूट पाने का अधिकारी होगा, चूंकि संस्था 80 जी व 12ए में भी पंजीकृत है। संस्था पिछले 24 वर्षों से निरंतर सामाजिक क्षेत्र में जनकल्याण का कार्य कर रही है।