लेटेस्टशहर

आईएमए का वार्षिक खेल कार्यक्रमों का समारोहपूर्वक समापन

गाजियाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा आयोजित एक सप्ताह चले वार्षिक खेल कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया। नेहरू स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आईएमए प्रत्येक वर्ष एक सप्ताह वार्षिक खेलों का आयोजन करती है जिसमें इंडोर एवं आउटडोर गेम्स होते हैं। इंडोर की श्रेणी में लूडो, टेबल टेनिस, शतरंज इत्यादि खेल रहते हैं जिसमें 50 से अधिक प्रतिभागियों ने 4 फरवरी को भाग लिया था। बैडमिंटन की प्रतियोगिता मेंस सिंगल डबल इत्यादि भी इंडोर गेम्स के तहत नेहरू स्टेडियम नेहरू नगर में 5 फरवरी 2024 को हुए । नेहरू नगर क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट का आयोजन किया गया जिसमे प्रेसिडेंट 11 विनर रही, मैन आफ द मैच डा. पल्लव रस्तोगी रहे। लंबी रेस, रस्सी खींच, स्पून रेस, इत्यादि गेम भी शामिल रहे। बेस्ट प्लेयर आफ द ईयर डॉ. सुभाष गोयल पुरुष ग्रुप में, बेस्ट प्लेयर आॅफ द ईयर महिला ग्रुप में डॉक्टर एकता एवं रचना आलोक शर्मा रही। बच्चों में प्रखर सिंह एवं नील्य रहे। बैडमिंटन में नितिन मोरल विनर, नितिन रनर रहे। मेंस डबल्स में भावुक विनर रहे और नितिन रनर रहे। मिक्स डबल्स में नित्या की जोड़ी विनर रही, नितिन की जोड़ी रनर डबल में नित्या और रचना विनर एकता और अल्पना रनर रही बॉयज मोर देन 13 ईयर अमर सिंगल विनर एवं अभिराज शर्मा रनर रहे। बॉयज लेस देन 12 विनर अंश रहे। बॉयज डबल में अद्विक एवं नीलय विनर रहे एवं नक्श और अंश रनर रहे। गर्ल्स सिंगल में मिहिका सिघल विनर, अंशिका गोयल सेकंड। इस अवसर पर गुब्बारे भी उड़ाए गए एवं मशाल जलाकर दौड़ लगाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल रहे जिन्होंने खेलों के लिए डॉक्टरों को प्रोत्साहित किया । खेल सचिव डॉक्टर उमेश मदान एव आईएमए अध्य्क्ष डा वाणी पुरी रावत ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण के बाद धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button