- भगवान बुद्ध निशुल्क पुस्तकालय में लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट ने दीं तीन दर्जन से अधिक पुस्तकें
गाजियाबाद। भगवान बुद्ध नि:शुल्क पुस्तकालय-वाचनालय मैन बाजार नंदग्राम गाजियाबाद के प्रांगण में लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राम दुलार यादव द्वारा प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को तीन दर्जन से अधिक पुस्तकें भेंट की तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि संस्था का उद्देश्य महात्मा ज्योतिराव फूले, महिला शिक्षा की क्रांतिदूत सावित्री बाई फूले तथा डा. बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर के सपनों को साकार करना है। इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए संस्था 6 पुस्तकालय नि:शुल्क वाचनालय का संचालन कर रही है। पुस्तकालय में बच्चों के पढ़ने के लिए भव्य वातावरण और हर तरह की सुविधा है। पुस्तकालय में उच्च शिक्षा की उच्च कोटि की पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं। छात्र-छात्राओं की मांग पर 3 दिन में यह व्यवस्था संचालक ने की है, हम समय-समय पर पुस्तकालयों में जाते हैं तथा पता चलता है कि 10 से 12 घन्टे बच्चे कड़ी मेहनत से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं। फिर कभी परीक्षा पत्र लीक हो जाता है और नौकरियों का सृजन न होने के कारण छात्र-छात्राएं कुंठाग्रस्त हो जाते हैं। हमारी मांग सरकार से यह है कि अधिक से अधिक सरकारी नौकरियां सृजित की जाएं जिससे बच्चों को रोजगार के अवसर प्राप्त हों, संस्था गर्व,गौरव महसूस करे लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि 7.5 साल में 15 करोड़ नौकरियां देने का वादा केन्द्र सरकार का जुमला ही रहा, पूरे भारत में केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों ने मिलकर भी लाखों में ही नौकरियां दे पायीं मेरी केन्द्र और राज्य सरकारों से मांग है कि सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए नवजवानों को अधिक से अधिक रोजगार का सृजन करने की व्यवस्था करें। जिससे बच्चे सरकारी सेवाओं में ईमानदारी से जनता की सेवा कर देश, व्यक्ति, समाज को उन्नति के शिखर पर पहुंचा सकें। पवन गिरी, प्रीतम कुमार यादव, अन्नू, निर्भय कुमार ने पुस्तकालय में हर तरह की सुविधाओं और समय-समय पर उपलब्ध पुस्तकों के लिए संस्थापक और संचालक का आभार व्यक्त किया। महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय ने बच्चों से आग्रह किया कि पुस्तकालय का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। दीपक कुमार, मनोज कुमार, मनीष कुमार, दिवाकर गोस्वामी, राकेश गोस्वामी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।