- फेयरवेल समारोह में छात्रों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
गाजियाबाद। सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल की सीनियर सेकेंड्री ब्रांच में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न रंगों व भावों को समेटे मनमोहक गीत-संगीत व नाटक का रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विद्यालय के चेयरमैन डा. सुभाष जैन एवं डायरेक्टर प्रिंसिपल डा. माला कपूर एवं डायरेक्टर डेवलपमेंट नमन जैन ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और अच्छा नागरिक बनकर देश के विकास में योगदान देने को प्रेरित किया। इसी कड़ी में दीया टंडन को मिस. सिल्वरलाइन एवं दिव्यांश नागर को मि. सिल्वरलाइन, देव अरोरा को मि. वर्सटाइल एवं निहारिका शर्मा को मिस. वर्सटाइल, नित्यम पांडे मि. कन्जीनियल एवं दीया शर्मा मिस कन्जीनियल, लवन्या विज एवं उत्कृष्ट उपाध्याय फेस आॅफ द डे, लक्ष्य महाजन एवं वान्या गर्ग बुक बडी, सूर्यांश कुमार एवं जिया खान को पेलेट पैल, सोनी सिंह को बे्रवहार्ट एवं चाहत गर्ग को शाइनिंग स्टार का खिताब दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डा. सुभाष जैन, डायरेक्टर प्रिंसिपल डा. माला कपूर, बबीता जैन, डायरेक्टर डेवलपमेंट नमन जैन, वाइस प्रिंसिपल डा. मंगला वैद, स्कूल प्रबंधक प्रणव जैन एवं स्कूल के अन्य अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।