- विद्यालय के बाहर उगी झाड़ियों को साफ कराने के निर्देश
- बालिकाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आयरन व फॉलिक एसिड टैबलेट वितरित करने के निर्देश
गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आहूत की गई। बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग से रुचि त्यागी डीसी एमआईएस ने प्रगति रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से पटल पर रखी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने इस प्रस्तुतीकरण पर बिंदुवार समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित द्वारा अगले माह जनपद में रुरबन मिशन के अंतर्गत हुए कार्यों की समीक्षा के लिए टीम के आने और निरीक्षण की जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि वर्षा के कारण विद्यालय के अंदर और बाहर उगी झाड़ियों और जलभराव से होने वाली खुजली, डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों से बचाव के लिए झाड़ियों को पूरी तरह से समाप्त करते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए एवं जन्म प्रमाण पत्र (विशेष रुप से बालिकाओं के) विद्यालयों में नामांकन के समय मंगाने के लिए निर्देशित किया। बालिकाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी विद्यालयों में आयरन एवं फॉलिक एसिड टैबलेट, सैनेट्री नैपकिन, सैनिटाइजर की व्यवस्था करने तथा स्वच्छ पेयजल के लिए स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त कर क्लोरीन पानी की टंकी में डालने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत सभी बालिकाओं को चिन्हित कर उनका आवेदन पत्र भरना सुनिश्चित किया जाए, साथ ही जनपद के दिव्यांग बच्चों को समर्थ एप पर पंजीकृत करने और उनके आधार कार्ड बनवाने पर विशेष जोर दिया जाए ,जिसके लिए शिक्षा की समुचित व्यवस्था करने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग को दी गई। जनपद में संचालित 6 बाल आश्रम में रह रहे अनाथ बच्चों की शिक्षा के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से अपेक्षा की गई। शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राशन वितरण, कोरोना कंट्रोल रूम तथा वैक्सीनेशन कार्यक्रम में लगे शिक्षकों की ड्यूटी हटाने के भी निर्देश दिए गए। अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के सभी पक्षों पर संतोष व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृजभूषण चौधरी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश पांडे, वित्त एवं लेखा अधिकारी मनप्रीत कौर, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक एवं तीनों एसआरजी उपस्थित रहे।