लेटेस्टशहर

जनपद में चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यों की प्रगति को लेकर सीडीओ ने ली समीक्षा बैठक

  • प्रशिक्षण समय से पूर्ण न होने पर प्रदाताओं के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश
    गाजियाबाद। पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा जनपद में चलाये जा रहे प्रशिक्षण की प्रगति की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जनपद को आवंटित योजनावार और प्रशिक्षण प्रदातावार प्रशिक्षण लक्ष्यों के सापेक्ष उपलब्धि, प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा जनपदवार निर्धारित सेंटर व बैच, रोजगार एवं सेवायोजन की समीक्षा की गयी। प्रशिक्षण प्रदाता चौधरी राजपाल सिंह मैमोरियल, हाईलाईन एजुकेयर इंडिया प्रा.लि.. इन्टैक इन्फोनेट प्रा.लि., एसईजी एजुकेशनल ग्रुप प्रा.लि. एवं चौधरी पवन सिंह शिक्षा समीति द्वारा प्रशिक्षण कार्य समय से पूर्ण न करने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद की 6 संस्थाओं ने प्रशिक्षण को प्रारम्भ नहीं कराया है। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों के सेवायोजन एवं रोजगार की समीक्षा करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने संस्थाओं को निर्देशित किया कि शेष लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने की सूचना उपलब्ध कराये। उन्होंने यह भी कहा कि जो संस्था प्राप्त लक्ष्य को समय से पूर्ण नहीं करते हंै तो इनके विरूद्ध जनपद से लक्ष्य समाप्त करने का पत्र जारी कर मिशन निदेशालय को अवगत कराया जायेगा। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया कि प्रशिक्षण केन्द्रों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही भी की जायेगी।
    दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत ARTEVA CONSULTING PRIVATE LIMITED, AKGEC SKILLS FOUNDATION HP BUILDERS PRIVATE LIMITED, Kundan Lal Govind Ram Educational Society, MEL TRAINING AND ASSESSMENTS LIMITED & UNITED EDUCATIONAL SOCIETYप्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया गया। बैठक में जिला विकास अधिकारी राम उदरेज यादव, प्रशिक्षण प्रदाता, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद के जिला समन्वयक पीयूष चन्द्र राय, केन्द्र प्रबन्धक, अरूण कुमार पाण्डेय, रवि कुमार प्रजापति एवं डाटा आॅपरेटर राहुल कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button