सीबीएसई 10 वीं तथा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के विद्यार्थियों ने गाड़े सफलता के झंडे

गाजियाबाद। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा दस व 12वीं बोर्ड का परिणाम 2025 घोषित कर दिया है। गाजियाबाद के सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के विद्यार्थियों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं। सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने वर्ष 2024-25 की बोर्डपरीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। 12वीं के विद्यार्थियों ने सभी संकायों विज्ञान, वाणिज्य एवं कला में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए हैं। गौरीशा ने 99% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वृत्ति भारद्वाज तथा अक्षिता वर्मा ने 98% अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आदिगुप्ता ने 97.75% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। गौरीशा ने 99% अंक लाकर कला संकाय में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर सबको गौरान्वित किया। मयंक कुमार ने 96.5% अंक लाकर वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आदि गुप्ता ने भौतिकी-रसायन-गणित शाखा में 97.75% अंक लाकर एवं सौम्य भारद्वाज ने भौतिकी-रसायन-जीवविज्ञान शाखा 97.25% अंक लाकर (विज्ञान संकाय) में प्रथम स्थान प्राप्त करके सभी को गौरान्वित किया। आदि गुप्ता, रिधिमा बलियान, कौस्तुभि वर्मा एवं आर्यन नागर ने अंग्रेजी में, गौरीशा ने राजनीतिशास्त्र में, वृत्ति भारद्वाज, आन्या अग्रवाल एवं अर्पिता बंसल ने मनोविज्ञान में, ऋषभ यादव ने लेखा में, कनिष्का जयंत ने पेंटिंग में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
कक्षा 10वीं में गौरी गर्ग ने 97.2% अंक लाकर स्कूल में किया पहला स्थान प्राप्त
कक्षा 10वीं में गौरी गर्ग ने 97.2% अंक लाकर प्रथम स्थान, यशु ने 97% अंक लाकर द्वितीय स्थान एवं रिवोली शर्मा व अग्रिम केसरवानी ने 96.8% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। अग्रिम केसरवानी ने विज्ञान में, गौरी गर्ग, यशु, श्रेष्ठा अग्रवाल, रिया कौर बत्रा और आर्यन कुमार ने सूचना प्रौद्योगिकी में, गुनीत भामरा ने जर्मन में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल सदैव उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है: सुभाष जैन
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन ने कहा कि सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में सदैव उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है और यह उपलब्धि हमें निरंतर गुणवत्ता-पूर्ण शिक्षा प्रदान करते रहने की प्रेरणा देती है।
विद्यार्थियों की लगन, अभिभावकों के सहयोग व शिक्षकों के प्रयासों का है परिणाम: नमन जैन
वाइस चेयरमैन नमन जैन ने सभी विद्यार्थियों के परिश्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए अभिभावकों को और विद्यार्थियों को बधाई दी । उन्होंने इसे विद्यार्थियों की लगन, अभिभावकों का प्रोत्साहन और सहयोग और शिक्षकों का अथक प्रयास बताया। प्रधानाचार्या डॉ. गीता जोशी ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के सामूहिक प्रयास को इस उपलब्धि का श्रेय दिया। विद्यालय शैक्षणिक उत्कृष्टता और समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता है।
