नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहां दिल्ली के शिक्षा मॉडल को न्यूयार्क टाइम्स के फर्स्ट पेज पर प्रकाशित होने को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस की वहीं सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष शिशोदिया के दो दर्जन स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की हुई है।
दिल्ली में आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई टीम शुक्रवार सुबह से छापेमारी कर रही है। सीबीआई ने सिसोदिया के घर पर भी छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली और पंजाब के अलावा सात राज्यों में 21 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि जांच एजेंसी मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला भी दर्ज कर सकती है। इस मामले में कई अधिकारियों को भी नामजद किया जा सकता है। सीबीआई की छापेमारी में अभी तक यह नहीं पता लग सका है कि उनके हाथ क्या-क्या दस्तावेज लगे हैं।