लेटेस्टशहर

आरएसएस-रालोद नेताओं के बीच मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल, रालोद ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन

  • भाजपा नेताओं के दबाव में पुलिस कर रही है काम: रेखा चौधरी
  • आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई व फर्जी रिपोर्ट निरस्त न हुई तो रालोद करेगा आंदोलन
    गाजियाबाद।
    आरएसएस के बालक पथ संचलन के दौरान आरएसएस व रालोद कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ जहां भाजपाइयों के दबाव में रालोद कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को जेल भेजने का आरोप लगाया गया है वहीं भाजपा नेताओं के स्वर भी मुखर हैं। सोमवार को रालोद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डीसीपी फर्स्ट के कार्यालय पर जाकर ज्ञापन सौंपा और रालोद कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को गलत ठहराते हुए भाजपा के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया। डीसीपी निपुण अग्रवाल को सौंपे गए ज्ञापन में रालोद नेताओं पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को वापस करने और एफआईआर में दर्ज आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। रालोद की महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी ने डीसीपी को ज्ञापन देने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस की एकतरफा कार्रवाई को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस भाजपा नेताओं के दबाव में काम कर रही है। उन्होंने डीसीपी से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि रालोद नेताओं पर गलत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने अपने दबाव का उपयोग करते हुए सरकारी की बजाए एक निजी अस्पताल में मेडिकल कराकर पुलिस को गुमराह करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि रालोद नेता की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में नामजद आरोपियों को यदि शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो रालोद बड़ा आंदोलन छेड़ेगी। ज्ञापन देने के दौरान रालोद के जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी सरना, पूर्व जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह, सामंत सेखरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष रविन्द्र चौहान, अमरजीत सिंह बिड्डी, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट अजयवीर सिंह, ओडी त्यागी, प्रदीप त्यागी, राहुल चौधरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button