गाजियाबाद। आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के पांचवें सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए आरडीसी स्थित शिक्षण संस्थान करियर पावर व आईएमएस कोचिंग के छात्रों, उनके अभिभावकों व वहा के टीचर्स ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लाइव संवाद में हिस्सा लिया। नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें फिजिकली प्रधानमंत्री ने छात्रों से संवाद किया व परीक्षा को लेकर व्याप्त भय और तनाव को दूर करने का मूल मंत्र दिया जिसके लाइव टेलीकास्ट को देशभर के लाखों छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावक व टीचर्स ने देखा। इस बार का कार्यक्रम का स्लोगन ‘परीक्षा की बात, पीएम के साथ’ रखा गया है।
करियर पावर व आईएमएस कोचिंग शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर राहुल गोयल ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने से छात्र प्रोत्साहित होते हैं व कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी जी भी देश के लाखो छात्रों से सीधे संवाद करते है और उनको गुरुमंत्र देते हैं। उन्होंने कहा कि हमे ऐसे प्रधानमंत्री पर गर्व है जो स्वयं समय-समय पर अपने देश के नागरिकों, किसानों, महिलाओं, नौजवानों, छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद करता हो व उन्हें प्रोत्साहित करता हो।