- आप्शन्स आफ्टर 12 सेमिनार का किया गया आयोजन
गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में कक्षा 12 के 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को गाजियाबाद के आईएमएस कोचिंग सेंटर के विशिष्ठ कैरियर काउंसेलर्स की टीम ने कैरियर आप्शन्स आफ्टर 12 सेमिनार के जरिए उनको अपनी स्कूली शिक्षा यानी बारवी कक्षा समाप्त होने के बाद किस-किस फील्ड में कैरियर बना सकते है, उसके बारे में करीब डेढ़ घंटे उन छात्र-छात्राओं से बातचीत की। आईएमएस कोचिंग दिल्ली एनसीआर के चीफ मेंटर अभिषेक पाठक ने बारहवीं के बाद ग्रेजुएशन में मैनेजमेंट, लॉ, मास कम्युनिकेशन, होटल मैनेजमेंट, बीसीए आदि विभिन्न कोर्सेज के बारे में बच्चों को बताया व इन कोर्सेज से जुड़े एंट्रेंस एग्जाम व भारत के प्रसिद्ध कॉलेज जैसे कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज, शहीद सुखदेव कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी की चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा की।
इसके बाद कैरियर काउंसलर राहुल गोयल ने भी 5 साल से इंटीग्रेटेड प्रोग्राम्स जैसे कि भारत के सबसे प्रसिद्ध मैनेजमेंट स्ट्रीम से जुड़े संस्थान आईआईएम द्वारा आफर्ड 5 वर्षीय बी.बी.ए + एम.बी.ए कोर्स के बारे में सबको अवगत कराया। उन्होंने यह भी बताया कि ना सिर्फ कॉमर्स और हयूमैनिटिज स्ट्रीम के छात्र बल्कि काफी ज्यादा मात्रा में साइंस स्ट्रीम के छात्र भी इन 5 साल के इंटीग्रेटेड लॉ और मैनेजमेंट के कोर्सेज को पसंद कर रहे है व इसमें अपना कैरियर बना रहे हंै।
इस मौके पर वहां ब्राइटलैंड स्कूल के इकोनॉमिक्स व बिजनेस स्टडीज के वरिष्ठ टीचर प्रशांत पाठक, काउंसलर आकांशा वर्मा, आई.एम.एस गाजियाबाद के सेन्टर हेड देवी प्रसाद सिंह आदि मौजूद रहे।