नई दिल्ली। आखिरकार पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिन्द्र सिंह ने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर ही दिया। कैप्टन ने चंडीगढ़ में अपनी नई पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा का चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ेंगे।
सोमवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-9 में अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के आॅफिस की शुरूआत करते हुए उन्होंने कहा कि 1980 में अकाली दल के अजीत सिंह सरहदी को 14 दिन में हराया था। अकाली दल ने उन्हें 4 महीने पहले कैंडिडेट घोषित किया था, लेकिन मैं डेढ़ लाख वोटों से जीता था। कैप्टन ने पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के पाकिस्तान से व्यापार शुरू करने की वकालत पर तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान हमारे सैनिकों को गोली मारना बंद करे, फिर बात करेंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम लड़ाई के लिए तैयार हैं। 10 दिन पहले मेंबरशिप ड्राइव शुरू हो चुकी है। जल्द जिला स्तर पर ग्रुप बनाएंगे। कैप्टन ने कहा कि हमारा मकसद पंजाब जीतना है। हम जीतेंगे, इसमें कोई शक नहीं है। जल्द भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पंजाब इंचार्ज के साथ मीटिंग होगी। फिर शिअद (संयुक्त) के साथ मिलकर सीट एडजस्टमेंट करेंगे।