गाजियाबाद। पर्यावरण बचाने में अहम भूमिका निभाने वाली उत्थान समिति के चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि हिन्दी को हमें अपने हर क्षेत्र में अपनाना चाहिए। हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए हम सबको आगे बढ़कर कार्य करना होगा। उन्होंने मीडिया को जारी बयान में अपनी 2019 की चीन यात्रा के बारे में बताया बल्कि उस समय की एक फोटो भी शेयर की है। उन्होंने बताया कि उस दौरान यूनान यूनिवर्सिटी एवं डाली यूनिवर्सिटी जाना हुआ। जहां पर वहां के छात्रों एवं वहां की पढ़ाई के विषय में जानकारी दी गयी। हमारा स्वागत वहां के छात्रों ने हिंदी में किया और वे सभी लोग भारतीय वेशभूषा में ही थे। यह सब देखकर हमारा सीना चौड़ा हो गया और मन भावुक हो गया। क्योंकि विदेशी धरती पर विदेशी के मुंह से अपनी मां हिंदी का यह सम्मान एक अविस्मरणीय क्षण था।
वहां की इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई की पुस्तकें देखीं सभी वहां की मातृभाषा मैडरिन में ही थी, कहीं पर भी अंग्रेजी का शब्द नहीं दिखा। अब ये देश अमेरिका से टक्कर नहीं लेगा तो कौन लेगा? मैडरिन भाषा के अलावा अंग्रेजी कोई नहीं बोल पाता है। फिर भी वे लोग सबसे अच्छे बिजनेसमैन हैं।