गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला पर्यावरण समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने पर्यावरण के मानकों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों/संस्थानों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही कराएं। उन्होंने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा है कि जनपद में जिन औद्योगिक इकाइयों के द्वारा वायु प्रदूषण फैलाने का कार्य किया जा रहा है उनके विरुद्ध अभियान चलाकर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जहां-जहां पर भी निर्माण कार्य संचालित हैं वहां पर वायु प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से एनजीटी के नियमों का शत-प्रतिशत रुप से पालन सुनिश्चित कराया जाए ताकि जनपद के वायु प्रदूषण को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में नगर पालिका व नगर पंचायतों में सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग निस्तारण करने के संबंध में निर्देशित किया गया। बायो मेडिकल वेस्ट के संबंध में नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये तथा उल्लंघन करने वाले अस्पतालों को नोटिस निर्गत करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद गाजियाबाद से जनित हो रहे बायो मेडिकल वेस्ट की मात्रा एवं उसके निस्तारण के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचना प्रेषित किए जाने के भी निर्देश दिए गए। वृक्षारोपण कराए जाने के संबंध में डीएफओ दीक्षा भंडारी ने बताया कि जनपद में शत-प्रतिशत वृक्षारोपण शासन की मंशा के अनुरूप कराया जा चुका है।डीएम ने सभी संबंधित विभागों द्वारा जियो टैगिंग का कार्य को भी शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।