गाजियाबाद। ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। रोजाना ही विशेष मजिस्ट्रेटी चेकिंग की जा रही है जिसमें बड़ी संख्या में लोग बिना टिकट पकड़े जा रहे हैं। सोमवार को भी रेलवे मजिस्ट्रेट विकास सिंह,सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक अशोक कुमार व सीटीआई एसपी गुप्ता ने 27 टीटी व 30 आरपीएफ जवानों की बटालियन के साथ लोनी रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट व बिना मास्क यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
टीम के नोली रेलवे स्टेशन पहुंचते ही भगदड़ मच गई व कुछ लोग सामान छोड़कर भाग गए। सीटीआई सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि टीम द्वारा 206 बिना टिकट यात्रियों को मोके पर पकड़ा गया जिनसे 52940 रुपया जुर्माना राशि मौके पर वसूली गई व 78 को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। इनसे 22 हजार 40 रुपया रेलवे किराया व 76 हजार का जुर्माने के रूप में वसूले गए। उन्होंने बताया कि 11 लोगों को बिना मास्क के पकड़ा गया। इनसे 2200 रुपया जुर्माना वसूला गया। सीटीआई ने बताया कि दिल्ली शामली सहारनपुर रेल मार्ग रेलवे की हिट लिस्ट में है। इस मार्ग पर प्रात: व शाम की रेल गाड़ियों में भारी दल बल के साथ सघन टिकट चेकिंग की जाएगी। उधर, दैनिक यात्रियों का कहना है कि रेलवे द्वारा अभी तक एमएसटी सेवा को बहाल नहीं किया गया है। यदि एमएसटी सेवा को बहाल कर दिया जाता है तो अधिकांश लोग एमएसटी से ही सफर करेंगे।