- पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुददीन राइन ने की घोषणा
- कार्यकर्ता सम्मेलन में की गई घोषणा, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
खुर्जा। 2022 चुनाव को लेकर बसपा ने अपने प्रत्याशियों को घोषणा करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को खुर्जा विधानसभा क्षेत्र से
बहुजन समाज पार्टी ने विनोद प्रधान को प्रत्याशी घोषित किया है। शिल्पी गार्डन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने उनको पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बसपा ही सर्वसमाज की पार्टी है। बसपा ने घोषणाओं में विश्वास नहीं करती है बल्कि करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि बसपा शासनकाल में उत्तर प्रदेश में जो विकास कार्य किए गए उसे जनता आज भी याद करती है। कानून व्यवस्था को किसी तरह कंट्रोल किया गया यह सभी जानते हैं। उन्होंने विनोद प्रधान का हाथ पकड़कर ऊपर उठाया और कहा कि बसपा प्रमुख मायावती ने इन्हें आपके सुपुर्द कर दिया है, अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि विनोद प्रधान को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजना है। बसपा अध्यक्ष मायावती के हाथों को मजबूत करना है। उन्होंने खुर्जा क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं को जिक्र करते हुए कि भाजपा व अन्य दल जनता को गुमराह करने का काम करते हैं, लेकिन बसपा जो कहती है वह करती है। कार्यक्रम में खुर्जा विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य सेक्टर प्रभारी मेरठ, अलीगढ़ व बरेली राजकुमार गौतम, सोनवीर सिंह, मनोज जाटव, मुख्य सेक्टर प्रभारी मेरठ मंडल सोहनवीर जाटव, विद्यानंद जाटव, रामप्रसाद प्रधान, यशपाल गुरु जी, वीर सिंह प्रजापति, गजराज सिंह, सेक्टर प्रभारी मेरठ मंडल जीतू सैनी, सतीश सागर, राजकुमार प्रधान, बसपा के बुलंदशहर जिलाध्यक्ष कमल राजन, जिला उपाध्यक्ष कल्लू कुरैशी, जिला महासचिव सत्यदेव गौतम, लक्ष्मी सिंह, बीबीएफ के जिला संयोजक लक्ष्मी सिंह, जिला सचिव डोरी लाल, खुर्जा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष चन्द्रपाल, उपाध्यक्ष वारिश अली, महासचिव बिनामी भंगेल, कोषाध्यक्ष प्रमोद राघव, खुर्जा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन रफीक नड्डा, हबीब कुरैशी, बसपा के नगर अध्यक्ष भोलू भाई, पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी बाबू, नेत्रपाल शर्मा, जिला पंचायत सदस्य संदीप जाटव, धीरज उर्फ राजा, श्रीकांत, अजीत पाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश कुमार, मूलचंद, सोहनपाल सिंह, कालीचरण, सुंदर, कपिल कुमार, इलियास खां, देवेन्द्र सिंह, रिंकु शर्मा, थान सिंह, राशिद अली, जितेन्द्र, रतन सिंह, सत्यपाल सिंह, ग्राम प्रधान बारौली प्रदीप कुमार, ग्राम प्रधान भोजगढ़ी संदीप कुमार, पंकज, सतेन्द्र व नीरज प्रधान आदि मौजूद रहे। प्रत्याशी घोषित किए गए विनोद प्रधान ने कार्यक्रम में आए सर्वसमाज के सभी लोगों का आभार प्रकट किया।
खुर्जा रंगा नीले रंग में, होर्डिंग-पोस्टर व झंडों ने बनाया चुनावी माहौल
खुर्जा सीट पर प्रत्याशी घोषित करने के मामले में बसपा ने पहले बाजी मार ली है। अभी तक किसी अन्य पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। 2017 के चुनाव में बसपा दूसरे नंबर पर रही थी। मौजूदा समय पर इस सीट पर भाजपा का कब्जा है। लेकिन इस बार समीकरण बदलते दिखाई दे रहे हैं। बसपा ने विनोद प्रधान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। विनोद प्रधान बसपा के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष रह चुके हैं और ग्राम प्रधान भी। उनकी पत्नी रजनी जाटव जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। राजनीतिक परिवेश के चलते विनोद प्रधान का खुर्जा के लिए नए नहीं हैं उनकी रामगढ़ी में परिवार रहता है।
पहासु रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली व गाड़ियों का लगा जमावड़ा
पहासु रोड पर शिल्पी गार्डन में आयोजित किए गए कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग जुटे। विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों से लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली, बसों व अन्य गाड़ियों की लाइन लगी थी। सभी वाहनों पर बसपा का झंडा लगा था। बसपा को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया और विनोद प्रधान की प्रत्याशी की घोषणा होते ही लोगों का उत्साह दोगुना हो गया।
अतिथियों का बाबा साहब की मूर्ति व शॉल देकर किया अभिनंदन
कार्यकर्ता सम्मेलन में आए सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। बसपा प्रत्याशी विनोद प्रधान ने अतिथियों को बाबा साहब की प्रतिमा व शाॉल ओढाकर सम्मानित किया। ग्राम प्रधानों को भी सम्मानित किया गया।