उत्तर प्रदेशखेलगाजियाबाद

बीएससी योद्धा टीम ने डीएनएम रुंगटा फोर्स को हराया

  • गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल क्रिकेट लीग का तीसरा मैच संपन्न
  • रुंगटा फोर्स की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 161 रन बनाए
  • बीएसई योद्धा की टीम ने 16 ओवर और चार गेंदों में तीन विकेट खोकर 162 रन बनाकर जीत हासिल की

गाजियाबाद। वीवीआईपी क्रिकेट स्टेडियम नेहरूनगर में दिन रात्रि में खेले जा रहे गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग के तीसरे मैच में मुकाबला बीएससी योद्धा और डीएनएम रुंगटा फोर्स के मध्य हुआ। डीएनएम रुंगटा फोर्स की टीम के कप्तान आकाश दलानिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 20 ओवर में उनकी टीम ने चार विकेट खोकर 161 रन बनाए और बीएससी योद्धा के सामने 162 रन का लक्ष्य जीत के लिए रखा । पारस अग्रवाल ने 47 गेंदों में 67 रन बनाए और उन्हें फाइटर आॅफ द मैच घोषित किया गया। 161 रन का पीछा करते हुए बीएसई योद्धा की टीम ने 16 ओवर और चार गेंदों में मात्र तीन विकेट खोकर 162 रन बनाकर जीत हासिल की । इसमें रवि जैन ने 47 गेंदों पर 64 रन बनाए और एक शानदार पारी खेली और अपनी टीम को विजय दिलाई। बीएससी योद्धा टीम की तरफ से रजत गर्ग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में मात्र 16 रन देकर एक विकेट लिया और विपक्षी टीम को कम रनों पर ही सीमित कर दिया।

रवि जैन मैन आफ द मैच व पारस अग्रवाल फाइटर आफ द मैच बने

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार जैन ने रवि जैन को मैन आफ द मैच और पारस अग्रवाल को फाइटर आफ द मैच का कप और नगद इनाम देकर सम्मानित किया। डीएनएम रुंगटापुर के मालिक पंकज मित्तल और बीएससी योद्धा टीम के मलिक राजीव अग्रवाल भी उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित रहे। मैच के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दीपक गुप्ता, कपिल जैन, आशीष गोयल, आदित्य गर्ग इत्यादि ने काफी मेहनत से इस मैच को भी सफल बनाया । गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल क्रिकेट लीग में प्रायोजकों ने भी सहयोग दिया है जिनमें मुख्य रूप से एकेएस इलेक्ट्रॉनिक्स से अंकुर गर्ग, जगदीश प्रसाद रतनलाल से अंकित जैन और जगदंबा इंटरप्राइजेज से श्री राकेश कुमार कंसल भी उपस्थित रहे। अतुल कुमार जैन ने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को सहयोग के लिए प्रायोजकों को बधाई और धन्यवाद दिया। विजयी टीम को बधाई दी, हारने वाली टीम की अच्छा मैच खेलने के लिए सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button