गाजियाबाद। आईएमएस गाजियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस में संस्थान के शिक्षकों के लिए एक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में मैकग्रॉहिल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, पीयरसन एजुकेशन, सिंगेज लर्निंग, पीएचआई लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड एवं जायको पब्लिशिंग हाउस के आलावा 14 जाने माने पब्लिशरों ने प्रबंधन, कंप्यूटर साइंस, जर्नलिज्म, बायो साइंस एवं जनरल स्टडी से जुडी अपनी अपनी पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम में पुस्तक प्रदर्शनी के साथ साथ उपस्थित शिक्षकगण को ई- बुक केविभिन्न प्लेटफार्म को किस तरह प्रयोग किया जाए पर एक ट्रेनिंग सेशन भी रखा गया। जिसमें शिक्षकगणों को ई- बुक प्लेटफार्म प्रयोग करने, उस पर नोट्स बनाने एवं अपनी प्रोफाइल का निर्माण करने जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। इस ट्रैनिन सेशन को चार भागों में बांटा गया। प्रथम सेशन पीयरसन ई- बुक से अरविन्द दुबे (सीनियर टेरिटरी मैनेजर, नार्थ इंडिया ) द्वारा , द्वितीय सेशन सिंगेज लर्निंग ई- बुक से श्री साहिल कुमार (एरिया मैनेजर, नार्थ इंडिया) द्वारा , तृतीया सेशन मैकग्रॉहिल ई- बुक से श्री हिमांशु गुप्ता (प्रोडक्ट एक्सपर्ट एंड लीड क्लाइंट इंगेजमेंट ) द्वारा एवं चतुर्थ सेशन टैक्समैन ई- बुक से श्री निजु श्रीधरन (रीजनल सेल्स मैनेजर , नार्थ एंड ईस्ट) द्वारा लिया गया। सभी सेशन बहुत उपयोगी एवं ज्ञानबर्धक रहे। कार्यक्रम का समापन महिपाल सिंह (लाइब्रेरियन , आईएमएस गाजियाबाद यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस) द्वारा उपस्थित जनों को धन्यवाद कर किया गया ।