गाजियाबाद कचहरी के सामने बुलेरो कार पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत

गाजियाबा। कविनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला मुख्यालय के पास पहले डिवाइडर व फिर पेड़ से बुलेरो कार के टकराने से दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुलेरो कार तेज गति से जा रही थी और चालक संतुलन खो बैठा जिसके चलते यह हादसा हुआ। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए दोनों युवकों के शवों को पुलिस नेपोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दोनों युवक कविनगर क्षेत्र के ही रहने वाले थे। एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 10.04.2025 को रात्रि में थाना कविनगर पर डायल 112 के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि कचहरी के सामने एक बुलेरो कार पेड़ से टकरा गई है। थाना कविनगर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जानाकारी प्राप्त हुई कि गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को संजय नगर अस्पताल भेजा गया है। जहां पर पहुचने पर जानकारी हुई की उक्त दो अज्ञात व्यक्ति जो सवार थे एक्सीडेंट में आई चोटो के कारण उनकी मृत्यु हो गई है। मृतकों की पहचान आयुष चौहान पुत्र भारत सिंह निवासी माया कुंज अवंतिका थाना कविनगर उम्र 22 वर्ष व अर्जुन पुत्र सतीश निवासी फ्लैट नंबर 4 मंदिर के सामने अवंतिका फर्स्ट थाना कविनगर गाजियाबाद 19 वर्ष के रूप में हुई है। शव का पंचायतनामा भर अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।