गाजियाबाद। आईएमएस यूसी कैंपस में रोटरी क्लब साहिबाबाद के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ आईएमएस ग्रुप के जनरल सेक्रेटरी सीए डा. राकेश छारिया, आईएमएस ग्रुप के एग्जीक्यूटिव कौंसिल के सदस्य सीए विदुर छारिया, मुख्य अतिथि डा. ललित खन्ना (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट, रोटरी क्लब साहिबाबाद), निर्मल सिंह (प्रेजिडेंट एरोटरी क्लब साहिबाबाद), अरुण अग्रवाल (सदस्य रोटरी क्लब साहिबाबाद), अमिता मोहिंद्रू (सदस्य, रोटरी क्लब साहिबाबाद) एवं संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. अजय कुमार द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन कर किया गया। अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को रक्तदान के मायने समझाते हुए इसके महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि ये एक महादान है। जिससे लोगों की जिन्दगियों को बचाया जा सकता है। अत: हम सभी को इसमें अपना योगदान अवश्य देना चाहिए साथ ही उपस्थित लोगों से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की। इस महादान में संस्थान के छात्र-छात्राओं के आलावा शिक्षकों द्वारा भी बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाते हुए 200 यूनिट तक रक्त दान किया गया जो भविष्य में जरूरतमंदों के काम आएगा।