गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह के नेतृत्व में किसानों ने ईस्ट्रन पेरिफेरल रोड के बराबर में सर्विस रोड बनाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। भाकियू के राष्ट्रिय सचिव ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी आॅफ इण्डिया (एनएचएआई) को चेतावनी देते हुए कहा कि वादे के अनुसार यदि दस दिनों के अंदर सर्विस रोड का निर्माण नहीं कराया गया तो भाकियू बड़े स्तर पर आंदोलन कर दुहाई और डासना टोल को फ्री करेगा। किसानों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि एनएचएआई ने दुहाई में कन्नौजा अंडरपास से रविन्द्र के खेत के अन्डरपास ईस्टर्न पेरिफेरल के सम्पर्क मार्ग यानि सर्विस रोड को बनाने के लिए एनएचएआई अधिकारियों के जरिए दो साल से बार- बार आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन सर्विस रोड को बनाया नहीं गया है। खास बात यह कि गाजियाबाद जिला प्रशासन ने भी अपने स्तरर पर लेखपाल के जरिए जांच करा ली है जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि किसानों के पास खेतों में आने- जाने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है। उसके बावजूद अभी तक भी एनएचएआई ने उस सर्विस रोड को नहीं बनाया है। ज्ञापन देने के दौरान रामकुमार सिंह, जय कुमार मलिक आदि मौजूद रहे।