उत्तर प्रदेशगाजियाबादराजनीति

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बाबा साहब का अपमान करने के विरोध में भाजपा ने किया प्रदर्शन

गाजियाबाद। भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान करने के विरोध में प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने त्कहा कि अखिलेश यादव का यह कृत्य दलित समाज के साथ धोखा है। समाजवादी पार्टी को बाबा साहब की छवि का राजनीतिक उपयोग तुरंत बंद करना चाहिए और अखिलेश यादव को देश से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। अनुसूचित समाज के राष्ट्रीय नेता अशोक संत ने कहा कि अखिलेश यादव का यह कदम न केवल बाबा साहेब के आदर्शों का उपहास है, बल्कि दलित समाज की चेतना पर भी आघात है। अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष अमित कल्याणी ने सवाल उठाया कि क्या दलित समाज केवल पोस्टर और भाषणों के लिए है? दलित समाज अब प्रतीकों के छलावे में नहीं आने वाला। सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि यह प्रयास बाबा साहेब के विचारों को कमजोर करने और उन्हें एक राजनीतिक औजार बनाने की साजिश है। विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि अखिलेश यादव की चुप्पी इस अपराध में उनकी सहमति को दर्शाती है। विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि डॉ. अंबेडकर की तुलना कोई नहीं कर सकता। उनके साथ की गई कोई भी छेड़छाड़ संविधान और सामाजिक न्याय के मूल्यों के खिलाफ है। भाजपा महामंत्री सुशील गौतम ने कहा कि दलित समाज अब जाग चुका है। वे इस प्रकार की दिखावटी राजनीति को पहचान चुके हैं और भाजपा के साथ खड़े हैं जो उन्हें सच्चा सम्मान देती है। पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय मोहन ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों और उनके योगदान को समाजवादी पार्टी ने हमेशा नजरअंदाज किया। पार्षद राजीव शर्मा ने कहा कि हम हर उस मंच पर विरोध दर्ज कराएंगे जहाँ बाबा साहेब के सम्मान को ठेस पहुँचाई जाएगी। भाजपा मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने अंत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि पंचतीर्थों के निर्माण और भीम एप जैसी पहलों के जरिए दी है। यही सच्चा सम्मान है, न कि राजनीतिक छवि चमकाने के लिए किया गया छद्म प्रयास।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button