- जनविश्वास यात्रा में भाग लेने के बाद से तबीयत चल रही थी खराब
- तीस दिसंबर को दोपहर साढ़े बारह बजे हुए थे अस्पताल में भर्ती
- कई डाक्टरों की टीम कर रही है इलाज
गाजियाबाद। भाजपा से साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा कोरोना पाजीटिव हो गए हैं। सुनील शर्मा पहले भी कोरोना पाजीटिव हो चुके थे। सुनील शर्मा को कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुनील शर्मा ने गत दिनों निकाली गई जनश्विास यात्रा में भाग लिया था। तभी से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। विधायक सुनील शर्मा के अस्पताल में भर्ती होने के बाद बुलटिन जारी किया गया है।
यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुज अग्रवाल ने बताया कि साहिबाबाद विधायक सुनील कुमार शर्मा 30 दिसंबर 2021 को 12:35 दोपहर पर हॉस्पिटल में तीन-चार दिन से खांसी एवं सर्दी, गला खराब होने की शिकायत के साथ आईसोलेशन वार्ड में एडमिट हुए थे। उनका कोविड-19 के टेस्ट के लिए आरटीपीसीआर के लिए गले और नाक से सैंपल लिया गया और शाम को पर उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजीटिव आई। पिछले वर्ष भी सुनील कुमार शर्मा को कोविड-19 हुआ था और वह यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में ही भर्ती हुए थे तथा स्वस्थ होकर घर चले गए थे। यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी की रेस्पिरेटरी एवं क्रिटिकल केयर टीम के डॉ. आर के मणि, डॉ. के के पांडे, डॉ. अर्जुन खन्ना, डॉ. अंकित सिन्हा, फिजीशियन डॉक्टर अंशुमन त्यागी उनका कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में इलाज कर रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार उनकी क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही है और कोविड-19 का प्रोटोकॉल एवं मानकों के अनुसार उपचार किया जा रहा है।