भाजपा नेता ने अपनी पत्नी व तीन मासूम बच्चों को गोली मारी
BJP leader shot his wife and three innocent children
सहारनपुर। मेरठ का सौरभ हत्याकांड अभी लोगों के जहन से उतरा ही नहीं था कि सहारनपुर में भाजपा नेता ने अपनी पत्नी व तीन मासूम बच्चों को गोली मार दी। सहारनपुर के गंगोह के सांगाठेड़ा गांव में शनिवार को भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी। इस भयावह घटना में उसकी आठ वर्षीय बेटी श्रद्धा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी नेहा (32), बेटे शिवांश (4) और देवांश (7) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया गया कि अस्पताल में उपचार के दौरान बेटे शिवांश, देवांश और बेटी श्रद्धा ने दम तोड़ दिया। वारदात के समय गोलियों की आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग और योगेश के चाचा मौके पर पहुंचे, लेकिन घर का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद योगेश ने दरवाजा खोला और पुलिस को फोन करते हुए बोला- मैंने अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मार दी है। हैरानी की बात यह रही कि उसने भागने की कोई कोशिश नहीं की। पुलिस की शुरूआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि योगेश को अपनी पत्नी नेहा पर किसी से अवैध संबंध का शक था। इसी शक ने इस भयावह कांड को अंजाम दिया या कोई और वजह थी, यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है और पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।