लेटेस्टशहर

परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव का पावन चिंतन धारा आश्रम में मनाया गया जन्मदिन

गाजियाबाद। पावन चिंतन धारा आश्रम में देश के वीर योद्धा, कारगिल के नायक एवं परमवीर चक्र विजेता कैप्टेन योगेंद्र सिंह यादव का जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर कारगिल युद्ध में गोली लगने और हाथ टूटने के बावजूद दुश्मनों से लोहा लेने वाले भारत मां के वीर सपूत योगेंद्र ने अपने जीवन की इस घटना का मार्मिक वृतांत सुनाया कि कैसे मात्र 7 सैनिकों ने पाकिस्तान के 150 सिपाहियों से लड़ाई लड़ी, जब गोली लगने पर भी उन्होंने उफ्फ तक नहीं की और बहुत बुरी तरह से जख्मी होने पर भी ग्रेनेड से दुश्मनों पर हमला कर उनको भगाया तथा टाइगर हिल पर अपने देश का तिरंगा लहराया। इस घटनाक्रम को सुनकर सभागार में उपस्थित सभी सदस्य भावुक हो गए और आँखें नम हो गई। श्रीगुरु ने इस योद्धा के प्रति स्वरचित पंक्तियों से अपने भाव प्रकट किए और युवाओं को ऐसे जीवंत उदाहरणों से लेकर देश के लिए जीने का सन्देश दिया। साथ ही देश-विदेश के जाने-माने कवि योगेंद्र शर्मा, राजेश चेतन, डॉ. अर्जुन सिसोदिया एवं मोहित शौर्य ने कविता पाठ के माध्यम से सभी के भीतर देशभक्ति का उत्साह भर दिया। महान देशभक्त का पूरे आश्रम परिवार ने जोरदार स्वागत किया और अपनी-अपनी भेंट देकर जन्मदिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष जगदीश मित्तल, राष्ट्रीय सैनिक संस्था के संस्थापक कर्नल(रि.) टी.पी. त्यागी, सतत सेवा संस्थान के सचिव चंद्रशेखर , आदरणीय गुरु माँ डॉ. कविता अस्थाना सहित दिल्ली, मेरठ, हापुड़, जयपुर आदि शहरों से आए लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button