राष्ट्रीयलेटेस्टस्लाइडर

पंजाब में सीएम चरणजीत सिंह कैबिनेट का बड़ा फैसला, पानी का बिल किया आधा

  • शहरों में पानी के बिल का बकाया 700 करोड़ माफ करेगी सरकार
    नई दिल्ली।
    पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कैबिनेट ने बड़े फैसले लिए हैं। सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में आमजन को राहत देने का ऐलान किया गया है। कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम चन्नी ने बताया कि लोगों की सबसे जरूरी चीज पानी के बिल को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि शहरों में 125 वर्ग गज तक के प्लॉट के पानी के बिल आगे भी माफ रहेंगे। बाकी प्लॉटों पर पहले न्यूनतम बिल 105 रुपये था लेकिन अब सभी का 50 रुपये होगा। गांव का पानी का बिल जो पहले 166 रुपये प्रति माह था, अब 50 रुपये प्रति माह होगा। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, ओपी सोनी, कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और विजय इंदर सिंगला मौजूद रहे।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी राहत हर जाति, वर्ग के लिए हैं न कि किसी वर्ग विशेष के लिए। उन्होंने बताया कि सरकार शहरों में पानी के बकाया 700 करोड़ रुपये माफ करेगी। वहीं पानी की टंकियों पर लगे ट्यूबवेलों के बिजली बिलों का बोझ अब कमेटियां नहीं बल्कि सरकार वहन करेगी। पंजाब सरकार पंचायतों और पानी की टंकी में लगे नलकूपों का बकाया 1168 करोड़ रुपये माफ करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button