गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित केआईईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी गुणवत्ता को कायम रखने एवं एक अलग पहचान को विस्तारित करने हेतु ठोस कदम उठाये हैं। वर्तमान में कॉलेज राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) द्वारा ए-ग्रेड से प्रमाणित होन ेके साथ-साथ इसके सभी पुराने पाठ्यक्रम राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) द्वारा प्रमाणित हैं। राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2022 के अनुसार यह संस्थान राष्ट्रीय स्तर पर इंजीनियरिंग में187वां तथा फार्मेसी में 97 वां स्थान रखता है।
संस्थान ने प्रतिफल आधारित शिक्षा (आउट कम बेस्ड एजुकेशन)ओबीई के क्षेत्र में अपनी अलग और अनोखी पहचान बनाईहै। अध्ययन- अध्यापन में ओबीई का पूर्णत: समावेश किया गया है तथा प्राध्यापकों द्वारा उसे अभ्यास में लाया गया है। हाल ही में आर वल्डर् इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग्स की वार्षिक ओबीई रैंकिंग्स2022 द्वारा संस्थान को डायमंड बैंड में ए़-ग्रेड स ेरैंक किया गया है। इसके साथ ही यह संस्थान अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता हेत ुदेश के प्रमुख संस्थानों की श्रेणी में अपना स्थान बनाने में सफल रहा है। पिछले वर्ष की ओबीई रैंक की तुलना में संस्थान ने इस बार महत्वपूर्ण प्रगति प्रदर्शित की है।
संस्थान के निदेशक डा. ए.गर्ग, संयुक्त निदेशक डा. मनोज गोयल और डा. अनिल कुमारअहलावत (डीन एकेडेमिक्स) ने एनएबीएल प्रत्यायन, क्यूएस आईगेज डायमंड रेटिंगत था अटल रैंकिंग के क्रम में ओबीई रैंकिंग्स 2022 में काइट के प्रदर्शन तथा डायमंड बैंड में ए़-ग्रेड से रैंक होने पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि संस्थान अपने छात्रों और प्राध्यापकों को अध्ययन-अध्यापन, अनुसंधान और कौशल विकास सम्बन्धी हर सुविधा और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए लगातार तत्पर और प्रतिबद्ध है। इस सम्बन्ध में डा. अतुल कान्त पीयूष (एसोसिएट डीन, ओबीई) ने सभी प्राध्यापकों, ओबीई रैंकिंग्स टीम के सदस्यों, डीन एकेडेमिक्स, निदेशक, संयुक्त निदेशक और काईट संस्थान समूह के प्रबंधन के लिए आभार व्यक्त किया।