गाजियाबाद। नेहरू वर्ल्ड स्कूल को Pasch नेटवर्क के द्वारा सम्मानित किया गया, जो जर्मन के विदेश कार्यालय द्वारा समर्थित, विश्व के सहयोगी स्कूलों की संस्था जो जर्मन के शिक्षण को विदेशी भाषा के रूप में बढ़ावा देती है।
इस अवसर पर जर्मन दूतावास के सांस्कृतिक काउंसलर योहान सहोबर द्वारा नेहरू वर्ल्ड स्कूल को आधिकारिक पट्टिका सौंपी गई। इस कार्यक्रम में सेंटल एजेंसी आफ स्कूल्स अब्रॉड्र जेडएफए के हैड कॉर्डिनेटर माथियासस्टे, नेहरू वर्ल्ड स्कूल के निदेशक डॉ. अरुणाभ सिंह, हेड टीचर सुश्री सूजन होम्स एवं स्कूल की जर्मन भाषा की शिक्षिका सुश्री जेनिफर श्रिडे भी उपस्थित थीं।
Pasch विदेश में स्कूलों के लिए केंद्रीय एजेंसी, गोएथेइंस्टीट्यूट,जर्मन शैक्षिक विनिमय सेवा और स्थायी सम्मेलन के सचिवालय के शैक्षिक विनिमय सेवा के सहयोग से जर्मन विदेश क ार्यालय की एक अनूठी पहल है, जिसका उद्देश्य है जर्मनी के लिए रुचि और उत्साह जागृत करना, युवाओं को जर्मन सीखने के लिए प्रेरित करना और स्कूलों का एक अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क बनाना है। पाश का हिन्दी अर्थ है-भविष्य के भागीदार स्कूल।
जानकारी के लिए बता दें कि जर्मनी की मूलनिवासी सुश्रीजेनिफरश्रिडे भी इसी वर्ष सितंबर 2021 में नेहरू वर्ल्ड स्कूल में जर्मन शिक्षिका के रूप में कार्यरत हुई हैं।
नेहरू वर्ल्ड स्कूल इस सम्मान को प्राप्त करने वाला भारत का पांचवां तथा उत्तर प्रदेश का एकमात्र स्कूल है। इस अवसर पर हेडटीचर सुश्री सूजनहोम्स ने कहा कि इसने हमारे छात्रों के लिए जर्मन सीखने और दुनियाभर के जर्मन शिक्षार्थियों के साथ जुड़ने के अवसर प्रदान किए हैं।
स्कूल के निदेशक डॉ. अरुणाभ सिंह ने कहा कि यह साझेदारी नेहरू वर्ल्ड स्कूल के छात्रों के लिए कई अवसर पैदा करेगी।