गाजियाबाद। सेन्ट्रल मांनिटरिंग कमेटी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य भगवत प्रसाद मकवाना की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित दुर्गावती सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक का आहूत हुई। बैठक के दौरान भगवत प्रसाद मकवाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में 12 करोड़ शौचालय बनवाये जाने हेतु धन्यवाद दिया गया एवं हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध एवं उनका पुनर्वास अधिनियम 2013 को पढ़ते हुए जागरुकता फैलाने हेतु नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। मैनुअल स्कैवेंन्जरों के आश्रितों को समस्त सरकारी योजनाओं में लाभान्वित कराये जाने हेतु विभागों से आये प्रतिनिधियों को निर्देशित किया।
बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि एमएस एक्ट 2013 के अनुसार मैन्युअल स्कैवेंजर यानि शुष्क शौचालय में हाथ से मैला उठाने वाले, सीवर में हाथ से मैला उठाने वाले, सेप्टिक टैंक में हाथ से मैला उठाने वाले, रेलवे ट्रैक्स में हाथ से मैला उठाने वाले व खुले नाले/नालियों की हाथ से सफाई करने वाले होते हैं। उक्त सभी को चिन्हित करते हुए इनकी सूची तैयार करें और उक्त को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएं। हर किसी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हर व्यक्ति का जीवन अमूल्य होता है, इसलिए जीवन सुरक्षा का हर प्रकार से ध्यान रखा जाना अनिवार्य होता है। स्वच्छकारों को आवास योजना के तहत घर और बच्चों की शिक्षा हेतुू ऋण दिलायें। शिक्षित एवं किसी अन्य कार्य में निपुण हो, उन्हें स्वरोजगार दिलाने का कार्य करें। महिला स्वच्छकारों को उनकी सुविधा के अनुसार उनकी ड्यूटी नजदीक के क्षेत्रों में लगवाई जाये। स्वच्छकारों को मिलने वाली हर योजना के प्रति जागरूक करते हुए नियमानुसार योजनाओं का लाभ दिलाएं।
बैठक में मुख्य रुप से मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, अपरजिलाधिकारी नगर गम्भीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अखिलेश मोहन, अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव, एसडीएम चन्द्रेश कुमार, एसीएमओ अमित विक्रम, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ.मिथलेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) दिग्विजय, समस्त नगर पालिका / नगर पंचायतों एवं समस्त विभागो के प्रतिनिधियों सहित भाजपा नेता हिमांशू, प्रदीप चौहान, अमित सहित अन्य गणमान्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।