गाजियाबाद। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए यह संकल्प यात्रा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। उक्त बातें संजयनगर सेक्टर-23 स्थित रामलीला मैदान में आयोजित विकसित संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथि एमएलसी दिनेश कुमार गोयल ने कही। उन्होंने कहा कि लाभार्थी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पाकर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता से ही देश विकसित भारत बनेगा। पीएम मोदी देश को विकसित भारत की श्रेणी में ला खड़े करने के लिए कटिबद्ध हैं। उक्त कार्यक्रम में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की योजनाओं के कैंप लगे जिसमें सैकड़ों पात्रों को योजनाओं का लाभ दिया गया। नगर निगम के नोडल प्रभारी अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में लगातार कार्यक्रम चल रहे हैं। सेक्टर 23 संजय नगर में एमएलसी दिनेश गोयल द्वारा लक्षित लाभार्थियों को सर्टिफिकेट दिए गए, उपस्थित जनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान हिन्ट रेडियो 90.4 मेगा हर्ट्ज की टीम लाभार्थियों से विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में पूछा। लाभार्थियों ने बताया कि वे योजना पाकर बेहद खुश हैं। सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड आदि के लाभार्थियों के चेहरे खिले हुए थे। हिन्ट रेडियो से लाभार्थियों ने अपनी खुशी जाहिर भी की। इस मौके पर पार्षद उमेश पप्पू नागर, भाजपा के मंडल संयोजक ओमदत्त कौशिक, मंडल मंत्री अनिल अरोड़ा, कविता चौहान, सौरभ श्रीवास्तव, शिवम शर्मा आदि मौजूद रहे।