गाजियाबाद। आईटीएस डेंटल कॉलेज मुरादनगर में गत वर्षाे की भांति 22वां बीडीएस (2021-25) सत्र प्रारंभ करने के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम किया गया। आईटीएस डेंटल कॉलेज के अभी तक के सभी उत्तीर्ण विद्यार्थी दंत चिकित्सक के रूप में देश और विदेश में कार्यरत है तथा विद्यार्थियों को ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम का प्रारम्भ विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) अरूण के सिंह (कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ) और डॉ. हृदय शंकर सिंह (कुलपति, मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर), आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा एवं डायरेक्टर पीआर सुरिन्द्र सूद तथा संस्थान के डायरेक्टर-पीजी कोर्सेज डॉ. श्रीनाथ ठाकुर और प्रधानाचार्य डॉ. देवी चरण शेट्टी द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं मां सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) अरूण के सिंह ने सभी नवीन विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता को आईटीएस कॉलेज में प्रवेश लेने के लिये उनको बधाई दी। उन्होंने छात्रों को बताया कि उन्होंने बीडीएस पाठ्यक्रम को चुनकर सही निर्णय लिया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी छात्रों को सलाह दी कि वह अपने आपको दंत चिकित्सा के क्षेत्र मे विकसित करें एवं मरीजों का सम्मान करें, परिश्रम करें, पढ़ाई के समय का उपयोग करें और उन्होंने कहा कि फल की चिंता न करते हए अपने कार्य पर ध्यान केन्द्रित करें। उन्होंने यह आशा व्यक्त की कि आईटीएस डेन्टल कॉलेज शिक्षण के क्षेत्र में अपने उद्देश्यों पर खरा उतरेगा एवं अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ का सबसे उच्च कोटि का संस्थान साबित होगा। अंत में उन्होंने आईटीएस मैनेजमेंट को बधाई दी।
कार्यक्रम के दूसरे विशिष्ट अतिथि डॉ. हृदय शंकर सिंह ने बताया कि आईटीएस डेंटल कॉलेज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ का सबसे उच्च स्तरीय संस्थाओं में से एक है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के साथ अपने जीवन के अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि समाज की सेवा हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को अध्यापको के महत्व को समझाया कि वह एक विद्यार्थी के जीवन मे कितने महत्वपूर्ण स्थान रखते है। अंत में उन्होंने देश के उभरते डॉक्टरों के लिए दंत चिकित्सा का एक अच्छा वातावरण बनाने के लिए संस्थान को बधाई भी दी।
आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने बीडीएस में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियों को संस्थान के शानदार इतिहास और उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह संसथान आज जो भी है उसमें सीनिर्यस और अध्यापकों की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसके साथ ही उन्होंने सभी छात्रों को भविष्य में कड़ी मेहनत करने की सलाह दी तांकि वह अपने परिवार और संस्थान को सम्मान दिला सकें।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण सुरिन्द्र सूद (डायरेक्टर-पीआर, आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप) द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया कि आईटीएस ग्रुप की स्थापना 1995 में हुई थी, तथा उन्होंने छात्रों को संस्थान की परम्परा से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शैक्षिक समूह के सभी परिसरों (आईटीएस मोहन नगर, गाजियाबाद, आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा एवं आईटीएस डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा) से अवगत कराया तथा बताया कि समूह में 700 से अधिक योग्य तथा अनुभवी शिक्षकों द्वारा 8 हजार से ज्यादा छात्रों को चार परिसरों में विभिन्न पाठयक्रमो में शिक्षा प्रदान करता है।
इसके बाद संस्थान के डायरेक्टर-पीजी कोर्सेज, डॉ. श्रीनाथ ठाकुर ने नवीन छात्रों को रोगियों को विश्व स्तरीय देखभाल प्रदान करने के लिये दंत चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम सफलताओं के साथ अध्ययनरत रहते के लिये संस्थान के लक्ष्य के बारे में जानकारी दी।
संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. देवी चरण शेट्टी ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया और छात्रों को सस्ंथान के अनुभवी शिक्षकों का परिचय कराया तथा वूमैन सेल, कोर्डिनेटर और एंटी रैगिंग कमेटी जैसी लाभकारी सुविधाओं से अवगत भी कराया तथा सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र भी किया गया। जहां प्रत्येक छात्र ने अपनी रूचि के विषय के बारे में संक्षिप्त चर्चा के साथ अपना परिचय दिया। अंत मे कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।